बक्सर : सोमवार को नगर परिषद के मुख्य पार्षद व अन्य पार्षदों की बैठक में नप के कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया गया.शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था लुंज-पुंज व मच्छरों के प्रकोप से मुक्ति दिलाने के लिए डीडीटी का छिड़काव नहीं किये जाने से नाराज पार्षद उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिये.पार्षदों का कहना है कि नगर परिषद अफसरशाही का शिकार हो गया है.
Advertisement
डीडीटी का छिड़काव नहीं किये जाने से जताया रोष
बक्सर : सोमवार को नगर परिषद के मुख्य पार्षद व अन्य पार्षदों की बैठक में नप के कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया गया.शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था लुंज-पुंज व मच्छरों के प्रकोप से मुक्ति दिलाने के लिए डीडीटी का छिड़काव नहीं किये जाने से नाराज पार्षद उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिये.पार्षदों का कहना […]
जिसके कारण धरातल पर कार्य नहीं दिख रहा है. साफ-सफाई से लेकर मच्छरों के प्रकोप से मुक्ति दिलाने के लिए फॉगिंग अथवा डीडीटी के छिड़काव वगैरह की व्यवस्था भी बिल्कुल अनियमित है.
यही नहीं नगर परिषद में कार्यरत कर्मियों की सूची बोर्ड द्वारा मानी गयी तो आनन-फानन में नया ड्यूटी चार्ट बनाकर सामने रख दिया गया. यही नहीं कार्यपालक पदाधिकारी नप बोर्ड के फैसलों की अवहेलना कर रहे हैं.
यह बातें नगर परिषद के मुख्य पार्षद एवं अन्य पार्षदों ने आपात बैठक के दौरान कही. पार्षदों ने एक स्वर में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी तथा अन्य कर्मियों के द्वारा मनमानीपूर्ण रवैया अपनाकर साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं को ध्वस्त करने का आरोप लगाया.
इस दौरान मुख्य पार्षद माया देवी ने कहा कि जन सरोकार से जुड़े कई विषयों पर कार्यपालक पदाधिकारी से पत्राचार करने के बावजूद उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. जिससे यह प्रतीत होता है कि नगर परिषद में भ्रष्टाचार चरम पर है तथा जनता की समस्याओं से अधिकारी को कोई मतलब नहीं है.
उन्होंने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य कर्मियों को अपना रवैया सुधारना ही होगा. उन्होंने बताया कि नगर परिषद से जुड़ी जन समस्याओं को लेकर अब नियमित रूप से बैठक संचालित की जाती रहेगी. इस दौरान कोई भी नागरिक सीधे तौर पर उन से मिलकर अपनी समस्याएं रख सकता है.
मौके पर वार्ड नंबर 6 की पार्षद सह सशक्त समिति की सदस्य पुष्पा देवी, वार्ड नंबर 26 की पार्षद सूर्य कुमारी देवी, वार्ड संख्या 7 की पार्षद नगमा प्रवीण, वार्ड संख्या 8 की पार्षद निर्मला देवी, वार्ड संख्या 10 के पार्षद प्रतिनिधि जय तिवारी, वार्ड संख्या 24 के पार्षद प्रतिनिधि अरविंद चौबे, वार्ड संख्या 17 के पार्षद प्रतिनिधि चंदन यादव, वार्ड संख्या 29 के पार्षद भरत चौधरी, वार्ड संख्या दो की पार्षद वंदना श्रीवास्तव तथा वार्ड संख्या 25 के वार्ड पार्षद रमेश वर्मा उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement