औचक निरीक्षण में मुख्य वार्डेन, एक शिक्षिका समेत गार्ड मिले गायब

बक्सर/चौगाईं : बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए सरकार लाखों रुपये खर्च कर रही है. मगर जो तस्वीर सामने आयी है वह काफी भयावह है. प्रखंड के ठोरी पांडेपुर कस्तूरबा विद्यालय में लड़कियों से पढ़ाई की जगह खाना बनाने का काम कराया जा रहा था. मंगलवार को जब प्रखंड प्रमुख ऋषिकांत सिंह सुबह आठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2019 8:03 AM

बक्सर/चौगाईं : बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए सरकार लाखों रुपये खर्च कर रही है. मगर जो तस्वीर सामने आयी है वह काफी भयावह है. प्रखंड के ठोरी पांडेपुर कस्तूरबा विद्यालय में लड़कियों से पढ़ाई की जगह खाना बनाने का काम कराया जा रहा था.

मंगलवार को जब प्रखंड प्रमुख ऋषिकांत सिंह सुबह आठ बजे कस्तूरबा विद्यालय पहुंचे तो बच्चियों को खाना बनाते देखकर दंग रह गये. विद्यालय का गार्ड किशोर राम ड्यूटी से गायब पाये गये.
प्रखंड प्रमुख के निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आयीं. विद्यालय की बच्चियां दोपहर को मिलनेवाले भोजन की सब्जी काट रही थी. यह देखते ही प्रखंड प्रमुख भड़क गये. मौके पर उपस्थित शिक्षिका को जमकर फटकार लगायी. सहायक शिक्षिका सरस्वती देवी ने कहा कि विद्यालय की मुख्य वार्डेन शशि कुमारी दो दिनों के अवकाश पर हैं.
रही बात लड़कियों से खाना बनवाने का तो इधर हम क्लास ले रहे थे, बच्चियां स्वेच्छा से सब्जी काट रही थीं. इन्होंने कहा कि रसोइयां अचानक नहीं आयी, जिस कारण ये लोग काम में मदद कर रहे थे. निरीक्षण के दौरान विद्यालय में दो सहायक शिक्षिका में सरस्वती देवी मौजूद रही, जबकि सविता देवी भी बिना आवेदन के विद्यालय से गायब पायी गयी.
जबकि मुख्य वार्डेन शशि कुमारी भी बिना आवेदन दिये ही विद्यालय से अनुपस्थित थी. जानकारी के अनुसार विद्यालय में एक मुख्य रसोइयां गीता देवी और एक दैनिक रसोइयां मुन्नी देवी की नियुक्ति है, लेकिन औचक निरीक्षण के दौरान विद्यालय की मुख्य रसोइया ही गायब रही. इस कारण बच्चियों से खाना बनवाने का कार्य कराना पड़ा.
वहीं मध्य विद्यालय, कोन्ही के औचक निरीक्षण के दौरान भी कई कमियां देखने को मिली. यहां भी शिक्षक प्रकाश कुमार अनुपस्थित पाये गये. जबकि पांच शिक्षक उपस्थित थे. ग्रामीणों की शिकायत थी कि विद्यालय में शिक्षक समय से नहीं आते हैं, जिस कारण बच्चे इधर-उधर घूमते रहते हैं.
यहां कुल 117 बच्चों का नामांकन है. प्रखंड प्रमुख ऋषिकांत सिंह ने कहा कि बच्चियों से खाना बनवाना लापरवाही का मामला बनता है. इसके लिए ठोरी पांडेयपुर कस्तूरबा विद्यालय की मुख्य वार्डेन शशि कुमारी और रसोइया गीता देवी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र भेजा जा रहा है.
यह गंभीर मामला है, नहीं बख्शे जायेंगे दोषी
ठोरी पांडेयपुर कस्तूरबा विद्यालय की बच्चियों से सब्जी के लिए आलू छिलने का मामला सामने आते ही मध्याह्न भोजन योजना के प्रभारी ने कहा कि यह गंभीर मामला है. पूरे मामले की जांच करायी जायेगी, जो दोषी पाये जायेंगे, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा.
केके तिवारी, डीपीओ, बक्सर

Next Article

Exit mobile version