गंगा पुल से एसपी ने पकड़े एक लाख 33 हजार रुपये

बक्सर : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देखते हुए एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने मंगलवार की शाम गंगा पुल पर चेकिंग अभियान चलाकर एक युवक के पास से एक लाख 33 हजार रुपये बरामद किया. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. जिसके बाद पकड़ी रकम को सील कर आयकर विभाग को सूचित करने की कार्रवाई शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2019 1:42 AM

बक्सर : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देखते हुए एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने मंगलवार की शाम गंगा पुल पर चेकिंग अभियान चलाकर एक युवक के पास से एक लाख 33 हजार रुपये बरामद किया. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. जिसके बाद पकड़ी रकम को सील कर आयकर विभाग को सूचित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

इस दौरान पुल से गुजरने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली गयी. जिसे लेकर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा. वाहन तलाशी के दौरान कई लोग बिना हेलमेट व कागजात के पकड़े गये.
बताया जाता है कि एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा को सूचना मिली कि एक युवक पैसे लेकर यूपी से आ रहा है. सूचना मिलते ही एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा खुद गंगा पुल पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया.
उन्होंने एक पैदल जा रहे युवक को देखा और उसे रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक लाख 33 हजार रुपये बरामद हुआ. इसके बाद टीम ने रकम को सील कर दिया. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रकम पकड़ी गयी है.
मुफस्सिल थाने के रामजीवनगंज का रहनेवाला छोटक साहनी है. उससे पूछताछ के दौरान बताया कि वह परवल का कारोबार करता है. वह वसूली कर आ रहा था. उससे अभी पूछताछ की जा रही है. पैसे को सील कर दिया गया है. साथ ही आयकर विभाग को सूचना दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version