अगलगी में डेढ़ दर्जन झोंपड़ियां जलकर राख
बक्सर : औद्योगिक थाना क्षेत्र के सोनवर्षा में अगलगी की घटना में करीब डेढ़ दर्जन घर जलकर राख हो गये, जिसमें करीब लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और औद्योगिक थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. साथ ही मामले की जांच में […]
बक्सर : औद्योगिक थाना क्षेत्र के सोनवर्षा में अगलगी की घटना में करीब डेढ़ दर्जन घर जलकर राख हो गये, जिसमें करीब लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और औद्योगिक थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
साथ ही मामले की जांच में जुट गयी. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर सोनवर्षा गांव में अचानक राम प्रवेश यादव के झोंपड़ी में अचानक आग लग गयी. जब इसकी सूचना लोगों को मिली तो आग ने अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया.
आग की लपटों ने दलसिंगार यादव, राजभूषण यादव, लालबदन यादव, मुन्ना यादव, दिनेश कुमार, कन्हैया यादव, वीर बहादुर यादव, बबन यादव, श्रीनाथ यादव, कतिला यादव, सुनील यादव और शिवजी यादव के झोंपड़ी को अपने कब्जे में ले लिया, जिसमें रामप्रवेश यादव के गाय, साइकिल समेत दस हजार रुपये का सामान जलकर राख हो गया.
दलसिंगार यादव का एक लाख का सामान, राजभूषण यादव का पचास हजार का सामान, लालबदन यादव का पचास हजार का सामान, दिनेश कुमार का दस हजार का सामान, कन्हैया यादव का दस हजार का सामान, वीर बहादूर, बबन यादव, श्रीनाथ यादव का दस-दस हजार का सामान, कतिला यादव का पचास हजार का सामन और सुनिल कुमार, शिवजी यादव का दस-दस हजार रुपये का सामान जलकर राख हो गया.
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड औैर औद्योगिक थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और औद्योगिक थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. साथ ही मामले की जांच में जुट गयी. औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
आग कैसे लगी है इसका भी पता लगाया जा रहा है. वहीं गांव के लोगों ने बताया कि अगर सही समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं आती तो शायद पूरा गांव आग की लपटों में आ जाता है. आग की लपटे इतनी तेजी थी कि देखते ही देखते पूरे गांव को अपना निशाना बना लेती.