अमरपुर गांव की घटना, हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी पुलिस

बक्सर/धनसोई : धनसोई थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव के समीप एक बगीचे से गुरुवार की अहले सुबह संदेहास्पद स्थिति में पूर्व उपमुखिया का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही धनसोई थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही शव को कब्जे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2019 7:00 AM

बक्सर/धनसोई : धनसोई थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव के समीप एक बगीचे से गुरुवार की अहले सुबह संदेहास्पद स्थिति में पूर्व उपमुखिया का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही धनसोई थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक धनसोई बाजार के वार्ड नंबर आठ का रहने वाला पूर्व उप मुखिया कृष्णा कुमार गुप्ता बताया जाता है.

बताया जाता है कि कृष्णा कुमार गुप्ता बुधवार की शाम करीब आठ बजे अपने घर से किसी काम के लिए निकला. लेकिन वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन करना शुरू किया. लेकिन कुछ पता नहीं चला. गुरुवार की अहले सुबह अमरपुर गांव के समीप ग्रामीण शौच करने गये तो देखा कि किरानी सिंह के बगीचे में कृष्णा गुप्ता का शव पड़ा हुआ है.
शव मिलने की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. वहीं परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गये. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना धनसोई थाना की पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही धनसोई थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गयी.
कुछ दिन पहले ही उसके भाई शिवानंद गुप्ता की मौत हुई थी: धनसोई थानाध्यक्ष बिगाउ राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. हत्या या आत्महत्या की है. इसकी भी जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या कैसे हुई है.
इसका पता चलेगा. गांव के लोगों ने बताया कि कृष्णा गुप्ता का अपने ही परिवार में विवाद चल रहा था. कुछ दिन पहले ही उसके भाई शिवानंद गुप्ता की मौत हुई थी. जिसमें किसी बात को लेकर कृष्णा की उसकी पत्नी से विवाद हुआ था.
इसी विवाद को लेकर उसने आत्महत्या की है. दूसरी तरफ सूत्रों ने बताया कि उसकी हत्या कर बगीचा में फेंका गया है. उसे मरना ही था तो वह घर में मर सकता था, लेकिन उसकी हत्या कर बगीचे में फेंका गया है. बता दें कि मृतक 2010 में धनसोई पंचायत का उपमुखिया बना था.

Next Article

Exit mobile version