सम्मेलन की तैयारियों को लेकर की बैठक
बक्सर : कानू हलवाई महासभा बक्सर की ओर से आगामी 18 अप्रैल को आयोजित होने वाले सम्मेलन की तैयारियों को लेकर संगठन के कार्यालय में बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए सुभाष साह ने कहा कि सम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सम्मेलन के उदघाटनकर्ता होंगे एमएलसी राधा चरण सेठ. जबकि […]
बक्सर : कानू हलवाई महासभा बक्सर की ओर से आगामी 18 अप्रैल को आयोजित होने वाले सम्मेलन की तैयारियों को लेकर संगठन के कार्यालय में बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए सुभाष साह ने कहा कि सम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
सम्मेलन के उदघाटनकर्ता होंगे एमएलसी राधा चरण सेठ. जबकि इस कार्यक्रम में संगठन के वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.बैठक में समाज के सामाजिक,आर्थिक, शैक्षणिक व राजनीतिक पिछड़ापन के मुद्दे पर चर्चा की गयी और फैसला लिया गया कि इसके लिए संघर्ष तेज किया जायेगा.
बैठक में राम वचन गुप्ता, राजेंद्र साह, रामाशंकर साह, लालू प्रसाद, सोनू गुप्ता, दिनेश गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता, लालू प्रसाद, सुनील कुमार गुप्ता, मिथिलेश कुमार गुप्ता, गणेश साह, नदं किशोर, शशिकांत प्रसाद, विश्वनाथ साह, सुरेन्द्र साह, मोहन साह, संजय कुमार गुप्ता, विकास कुमार, लक्की गुप्ता, दिनेश गुप्ता, चंदन गुप्ता समेत कई लोग उपस्थित थे.