विवाद में झड़प, तीन लोग हुए जख्मी
डुमरांव : खेत में उपजे चने की फसल पर दो पक्षों ने अपना-अपना दावा ठोंक दिया. तनाव इस कदर बढ़ा कि फसल कटाई के दौरान दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी, जिसमें दोनों पक्षों से तीन लोग जख्मी हो गये, जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया. मामला कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिला […]
डुमरांव : खेत में उपजे चने की फसल पर दो पक्षों ने अपना-अपना दावा ठोंक दिया. तनाव इस कदर बढ़ा कि फसल कटाई के दौरान दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी, जिसमें दोनों पक्षों से तीन लोग जख्मी हो गये, जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया.
मामला कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिला गांव सोमवार की बतायी जाती है. इस मामले में दोनों पक्षों ने स्थानीय पुलिस में लिखित शिकायत देकर दस लोगों के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज करायी है.
पुलिस मामले को दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी है. घटना को लेकर बताया जाता है कि मठिला गांव निवासी ददन यादव और मदन यादव के बीच खेत की जमीन को लेकर वर्षों से तनाव चल रहा था. उस जमीन पर एक पक्ष द्वारा चने की फसल बुआई की गयी थी. फसल तैयार हुआ तो दोनों पक्ष फसल की कटाई करने पहुंचे और विवाद में दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे.
इस मामले में ददन यादव ने पांच लोगों के खिलाफ जबकि दूसरे पक्ष के उर्मिला देवी ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष कमलजीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले को दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.