खेत से घर लौट रहे किसान की संदिग्ध स्थिति में मौत

डुमरांव : स्थानीय थाना क्षेत्र के महरौरा गांव के समीप बुधवार की दोपहर एक किसान की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. किसान अपने खेत से घर लौट रहा था. मृतक की पहचान ब्रह्मपुर के उमेदपुर गांव निवासी मनोहर सिंह यादव (60 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतक अपने परिजनों के साथ डुमरांव की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2019 7:42 AM

डुमरांव : स्थानीय थाना क्षेत्र के महरौरा गांव के समीप बुधवार की दोपहर एक किसान की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. किसान अपने खेत से घर लौट रहा था. मृतक की पहचान ब्रह्मपुर के उमेदपुर गांव निवासी मनोहर सिंह यादव (60 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतक अपने परिजनों के साथ डुमरांव की डीएस कॉलोनी में रह रहा था. मौत की सूचना गांववालों ने मृतक के परिजनों को दी. खबर मिलते ही परिजनों में मातम पसर गया.

बताया जाता है कि मृतक के दो पुत्रों में पहला रमाकांत यादव अरुणांचल प्रदेश में आर्मी का जवान है जबकि दूसरा छोटू यादव दिल्ली के नोएडा स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत है. किसान का सम्हार-महरौरा रोड में खेत है. वहां यह खेतीबाड़ी करता था. बुधवार को अपने घर से वह खेत पहुंचा और घर लौटने के दौरान महरौरा गांव के पुल के समीप उसका शव देखा गया.
ग्रामीणों की नजर जब शव पर पड़ी तो यह बात महरौरा गांव में आग की तरह फैल गयी. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. ग्रामीणों ने शव की पहचान कर इसकी सूचना परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को अपने घर लाया. परिजनों के अनुसार किसान की मौत हार्टअटैक होने से बतायी जाती है.

Next Article

Exit mobile version