शादी की नीयत से दो किशोरी फरार, बरामद

डुमरांव : डुमरांव थाना क्षेत्र की अलग-अलग जगहों से दो किशोरियों को शादी की नीयत से भगाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों किशोरियों को युवकों के साथ अलग-अलग बरामद करने में सफलता पायी है. पुलिस युवकों से कड़ी पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2019 5:39 AM

डुमरांव : डुमरांव थाना क्षेत्र की अलग-अलग जगहों से दो किशोरियों को शादी की नीयत से भगाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों किशोरियों को युवकों के साथ अलग-अलग बरामद करने में सफलता पायी है. पुलिस युवकों से कड़ी पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. जबकि बरामद किशोरियों को कोर्ट में भेजकर मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 का बयान दर्ज कराया गया है.

इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि पहली घटना थाना क्षेत्र के लाखनडिहरा गांव की है, जहां के निवासी अशोक राम के पुत्र राजाबाबू उर्फ पप्पू राम ने अपने पड़ोस की रहनेवाली एक किशोरी को 14 अप्रैल की शाम शादी की नीयत से लेकर फरार हो गया था. किशोरी अपने घर से सिलाई सीखने के लिए निकली थी. इसी दौरान उसका अपहरण कर लिया गया. परिजनों ने काफी खोजबीन की.
इसी दौरान पता चला कि आरोपित ने किशोरी को बहला-फुसलाकर उसके साथ फरार हो गया है. इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को आरोपित के साथ किशोरी को बरामद किया है. दूसरी ओर शहर के शहीद रोड मोहल्ले के रहनेवाले प्रेमनाथ खरवार के पुत्र विशाल कुमार खरवार ने अपने मोहल्ले के एक किशोरी को लेकर फरार हो गया था.
पुलिस को पता चला कि आरोपित किशोरी के साथ डुमरांव में देखा गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित के साथ किशोरी को बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष शिवनारायण राम ने बताया कि आरोपित राजाबाबू और विशाल कुमार खरवार को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version