350 चापाकलों को मरम्मत कर किया चालू

शेखपुरा : भूगर्भीय जल स्तर के खिसकने से उत्पन्न पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिए पीएचइडी ने कमर कस लिया है. ग्रामीण क्षेत्रों में खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत के लिए एक-एक टीम लगायी गयी है. वहीं, हर घर नल का जल पहुंचाने के लिए 125 योजनाओं में तेजी लायी गयी है. विभाग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2019 8:05 AM

शेखपुरा : भूगर्भीय जल स्तर के खिसकने से उत्पन्न पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिए पीएचइडी ने कमर कस लिया है. ग्रामीण क्षेत्रों में खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत के लिए एक-एक टीम लगायी गयी है. वहीं, हर घर नल का जल पहुंचाने के लिए 125 योजनाओं में तेजी लायी गयी है.

विभाग के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में तेजी से जल स्तर भाग रहा है. ऐसी परिस्थिति में लोगों को पेयजल संकट का सामना न करना पड़े, इसके लिए विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. उन्होंने कहा कि खराब पड़े चापाकलों को चिह्नित कर मरम्मत करने के लिए प्रत्येक प्रखंडों में एक टीम लगायी गयी है. इसके साथ ही जिला स्तर पर भी एक टीम रखी गयी है.
इस प्रकार चापाकलों की मरम्मत के लिए सात टीमें काम कर रही हैं. उन्होंने बताया जिला स्तर पर बनायी गयी टीम पब्लिक की डिमांड पर भेजी जा रही है, जबकि अन्य टीम नियमित रूप से पंचायत एवं वार्ड वार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नल का जल योजना के तहत योजनाओं में तेजी लाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की गयी है.
जल्द ही योजना दे दी जायेगी. इससे लोगों को काफी हद तक जल संकट से निजात मिल जायेगा. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि अब तक लगभग 350 चापाकलों की मरम्मत की जा चुकी है. मरम्मत किये गये सभी चापाकल चालू अवस्था में हैं. इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर ग्रामीण क्षेत्रों को टैंकर से पानी की आपूर्ति करने की भी तैयारी की जा चुकी है.

Next Article

Exit mobile version