पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार
बक्सर : नगर थाना की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान लोडेड पिस्टल के साथ एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार अपराधी बड़की सारिमपुर गांव का रहने वाला सेराज सिद्दीकी बताया जाता है. सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने […]
बक्सर : नगर थाना की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान लोडेड पिस्टल के साथ एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है.
फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार अपराधी बड़की सारिमपुर गांव का रहने वाला सेराज सिद्दीकी बताया जाता है. सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि गंगा चेक पोस्ट पर कपिलमुनि देव के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.
इसी बीच सारिमपुर गांव की तरफ से एक बाइक पर एक युवक को आते देखा गया. पुलिस ने उसे रोक और उसकी तलाशी ली तो युवक के पास से लोडेड पिस्टल बरामद हुआ. पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है. साथ ही उसकी कुंडली भी खंगाली जा रही है.
सूत्रों ने बताया कि सेराज शहर के गोलंबर पर एक होटल में नाश्ता किया. जब होटल के मैनेजर ने उससे पैसे की मांग की तो उसने पिस्टल दिखाया, जिसके बाद मैनेजर ने उससे पैसे नहीं लिये. इसी बीच इसकी सूचना पुलिस को मिली और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
कुख्यात गणेश यादव के साथ गैंगवार में हुआ था गिरफ्तार: कुख्यात सेराज सिद्दीकी ठोरा नदी पर 23 जुलाई को कुख्यात गणेश यादव के साथ गैंगवार हुआ था, जिसमें अरमान अंसारी को एक गोली लगी थी. पुलिस ने सेराज सिद्दीकी और अरमान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद दोनों को जेल भेज दिया था. कुछ दिन पहले ही सेराज सिद्दीकी जेल से छुटकर आया था.