बक्सर : झूठ बोलकर सत्ता में आने के दिन लद गये : तेजस्वी
बक्सर : 2014 में झूठ व असत्य बोलकर सत्ता में आयी सरकार के दिन लद गये हैं. अच्छे दिनों के नाम पर राष्ट्र में संकट लाने वाले लोग झूठे दिन ला दिये. देश की सुरक्षा खतरे में है. नोटबंदी, कालाधन समाप्त करने के नाम पर झूठ बोलने वाली सरकार को इस चुनाव में जनता सबक […]
बक्सर : 2014 में झूठ व असत्य बोलकर सत्ता में आयी सरकार के दिन लद गये हैं. अच्छे दिनों के नाम पर राष्ट्र में संकट लाने वाले लोग झूठे दिन ला दिये. देश की सुरक्षा खतरे में है. नोटबंदी, कालाधन समाप्त करने के नाम पर झूठ बोलने वाली सरकार को इस चुनाव में जनता सबक सिखायेगी.
उक्त बातें सूबे के विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बक्सर के किला मैदान में महागठबंधन के प्रत्याशी जगदानंद के नामांकन को लेकर आयोजित सभा में कहीं. इस मौके पर उन्होंने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि संघ मुक्त बिहार बनाने की बात कहने वाले आज उन्हीं की गोद में जाकर बैठ गये हैं.