बक्सर : शिक्षक ने बेटे को जहर पिलाकर खुद भी पिया, दोनों की गयी जान

मुफस्सिल थाने के पीसी कॉलेज के पास की घटना बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पीसी कॉलेज के समीप पारिवारिक कलह में शिक्षक ने कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पहले बेटे काे पिलाया और फिर खुद पी लिया, जिससे पिता-पुत्र की इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही महदह गांव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2019 7:35 AM
मुफस्सिल थाने के पीसी कॉलेज के पास की घटना
बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पीसी कॉलेज के समीप पारिवारिक कलह में शिक्षक ने कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पहले बेटे काे पिलाया और फिर खुद पी लिया, जिससे पिता-पुत्र की इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही महदह गांव में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव के रहने वाले 40 वर्षीय अजीत कुमार सिंह और उनका 14 वर्षीय पुत्र प्रिंस सिंह बताये जाते हैं.
बताया जाता है कि अजीत कुमार सिंह महदह गांव में मध्य विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे. शुक्रवार को उनकी साली की शादी थी. सुबह वह अपने परिवार के साथ ससुराल इटाढ़ी थाना क्षेत्र के ओराप गांव में गये थे.
इसके बाद वह बेटे प्रिंस को लेकर दोपहर में अपने गांव महदह गये. कुछ देर रुकने के बाद वह बेटे को लेकर बक्सर स्थित अपने मकान पीसी कॉलेज आये, जहां उन्होंने कोल्ड ड्रिंक में सल्फास की गोली मिलाकर पहले अपने पुत्र प्रिंस कुमार सिंह को पिलायी. इसके बाद खुद पी ली. वहीं जब प्रिंस की तबीयत बिगड़ने लगी तो प्रिंस चिल्लाने लगा. प्रिंस की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गये और दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों की स्थिति को देखते हुए बनारस रेफर कर दिया, जहां रास्ते में ही दोनों की मौत हो गयी.
लोगों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गयी. मुफस्सिल थानाध्यक्ष विजय कुमार वर्मा ने बताया कि पारिवारिक विवाद में पिता ने पुत्र और खुद जहर खाया है. मृतक की पत्नी कुछ बता नहीं रही है. बहुत जल्द मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version