घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये का सामान ले उड़े चोर
बक्सर : जिले में चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रतिदिन चोर बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीं पुलिस की पेट्रोलिंग भी बेकार जा रही है. चोरों ने नगर थाना क्षेत्र के मुसाफिरगंज के एक घर में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. […]
बक्सर : जिले में चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रतिदिन चोर बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीं पुलिस की पेट्रोलिंग भी बेकार जा रही है. चोरों ने नगर थाना क्षेत्र के मुसाफिरगंज के एक घर में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि मुसाफिरगंज के रहने वाले महेंद्र कुमार सिंह 27 अप्रैल को अपने घर में ताला बंद कर अपने गांव गये थे.
इसी बीच रात में अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे नकदी 2 लाख 3 हजार रुपये समेत घर में रखे लाखों रुपये के सामान लेकर उड़ गये. जब दूसरे दिन महेंद्र सिंह अपने गांव से घर लौटे तो देखा कि दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. उन्होंने दरवाजा खोलकर घर के अंदर गये तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है. वहीं अलमारी में रखे 2 लाख 3 हजार रुपये भी गायब हैं.
साथ ही घर में रखे आभूषण भी गायब हैं.उन्होंने इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही चोरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरु कर दी.
वहीं महेंद्र सिंह के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. चोरों को चिह्नित करने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. बहुत जल्द सभी चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
अलमारी का तोला तोड़ चोरों ने उड़ाये आभूषण
इटाढ़ी : स्थानीय थाना क्षेत्र के करमी गांव में रविवार की रात धर्मेंद्र कुमार राय के घर में अज्ञात चोरों ने घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर लाखों रुपये नकदी एवं गहने पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित ने बताया कि रविवार की रात जब पूरा परिवार खाना खाकर सोये थे.
तभी मध्य रात्रि में घर के पीछे से सीढ़ी के सहारे छत से होकर चोरों ने घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर तीन लाख नकदी सहित करीब दस भर के सोने के आभूषण लेकर फरार हो गये. इस मामले में पीड़िता ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करायी गयी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. बताया जाता है कि पीड़ित के पिता मनोज कुमार राय घर के बाहर सोये थे. तथा माता छत पर सोयी थी. पीड़ित धर्मेंद्र ने बताया कि कुकुढ़ा में प्राइवेट स्कूल संचालित करते हैं. स्कूल की किताब की रुपये रखे थे जो कि बुक सप्लायर को देना था. चोरी की सूचना सुबह जब जगा तो देखा कि अलमारी का ताला टूटा हुआ है तथा रुपये एवं आभूषण गायब थे.