बाइक के धक्के से युवक की मौत
बक्सर/राजपुर : राजपुर थाना क्षेत्र के जदपुरा नहर के समीप सोमवार की देर शाम एक बाइक के धक्के से युवक जख्मी हो गया. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बाइक लेकर भागने में सफल रहे. पुलिस […]
बक्सर/राजपुर : राजपुर थाना क्षेत्र के जदपुरा नहर के समीप सोमवार की देर शाम एक बाइक के धक्के से युवक जख्मी हो गया. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बाइक लेकर भागने में सफल रहे.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही बाइक की पहचान के लिए छापेमारी शुरू कर दी. मृतक राजपुर थाना क्षेत्र के कोचाढ़ी गांव का रहनेवाला राम प्रवेश सिंह बताया जाता है.
बताया जाता है कि सोमवार को रामप्रवेश सिंह दवा लाने के लिए सरेंजा आये थे. दवा लेने के बाद वह पैदल ही सरेंजा से कोचाढ़ी गांव जा रहे थे. इसी बीच जदपुरा नहर पर एक अनियंत्रित बाइक से पीछे से धक्का मार दिया, जिसमें राम प्रवेश सिंह जख्मी हो गया.
वहीं घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार वाहन लेकर भागने में सफल रहे. इसी बीच राजपुर से बक्सर की तरफ से एक एंबुलेंस आ रही थी. चालक ने देखा कि एक युवक नहर पर जख्मी अवस्था पर पड़ा हुआ है. एंबुलेंस चालक ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सोमवार की रात सदर अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी.
वहीं अस्पताल प्रबंधक ने इसकी सूचना राजपुर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस उसकी पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ करने में जुट गयी. इसी बीच पुलिस को इसकी सूचना मिली कि वह कोचाढ़ी गांव का रहनेवाला राम प्रवेश सिंह है. इसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी.
सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंच गये. वहीं पुलिस बाइक की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. साथ ही छापेमारी भी कर रही है. राजपुर थानाध्यक्ष सुनिल कुमार निर्झर ने बताया कि बाइक की पहचान कर ली गयी है. मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. बहुत जल्द बाइक सवारों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.