अपराधियों ने प्रोपर्टी डीलर पर चलायी गोली, प्राथमिकी
बक्सर : बाइक सवार अपराधियों ने मंगलवार की शाम जेल पइन सड़क पर प्रोपटी डीलर पर गोलियों से बौछार कर दी. हालांकि एक भी गोली प्रोपर्टी डीलर को नहीं लगी. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर […]
बक्सर : बाइक सवार अपराधियों ने मंगलवार की शाम जेल पइन सड़क पर प्रोपटी डीलर पर गोलियों से बौछार कर दी. हालांकि एक भी गोली प्रोपर्टी डीलर को नहीं लगी. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी.
बताया जाता है कि गोला बाजार के रहने वाले विकास वर्मा मंगलवार की शाम अपने दोस्त अरुण कुमार सिंह को छोड़ने के लिए धोबी घाट गये थे. अपने दोस्त को छोड़ने के बाद वह वापस अपने घर आ रहे थे.
इसी बीच एक बाइक पर सवार होकर नेहरू नगर का रहने वाला सूरज कुमार और सोहनीपट्टी का रहने वाला राजू कुमार और विकास वर्मा की बाइक को ओवरटेक कर उसके ऊपर गोलियों की बौछार करने लगे.
गोली की आवाज सुनकर विकास वर्मा बाइक छोड़कर कूद पड़े और चाट में भाग गये. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भी भागने में सफल रहे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दिया.
प्रोपर्टी डीलर विकास वर्मा के बयान पर सूरज और राजू सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. किसी मामले में गवाही को लेकर वाद-विवाद की बात सामने आ रही है. इसका भी पता लगाया जा रहा है. बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.