निजी हाथों में सौंपा नगर की सफाई का जिम्मा

डुमरांव : नगर में व्याप्त कूड़े-कचड़े का अंबार व बरसात से पूर्व नलियों की साफ-सफाई को लेकर नगर पर्षद प्रशासन की सफाई व नाली उड़ाही की कमान निजी हाथों को सौंपा गया है. एनजीओ कृषि एजोकेशनल एंड सेवा संस्थान पटना ने नगर के ठठेरी बाजार की सड़क से बुधवार को सफाई कार्य का शुभारंभ किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

डुमरांव : नगर में व्याप्त कूड़े-कचड़े का अंबार व बरसात से पूर्व नलियों की साफ-सफाई को लेकर नगर पर्षद प्रशासन की सफाई व नाली उड़ाही की कमान निजी हाथों को सौंपा गया है. एनजीओ कृषि एजोकेशनल एंड सेवा संस्थान पटना ने नगर के ठठेरी बाजार की सड़क से बुधवार को सफाई कार्य का शुभारंभ किया.

नगर पर्षद के कार्यपालक अरुण प्रकाश के अनुसार, नप द्वारा बरसात को देखते हुए विभागीय स्तर पर अतिरिक्त मजदूरों के सहारे शहर की गंदगी व नाले की सफाई कराने पर सहमति बनी थी, लेकिन पार्षदों के निर्णय के अनुसार सफाईकर्मियों की कमी को लेकर सफाई का जिम्मा निजी हाथों में देना पड़ा..

* एनजीओ ने किया सफाई कार्य का शुभारंभ
* 1 लाख, 51 हजार, 500 रुपये प्रतिमाह का करार

* एनजीओ पर प्रतिमाह एक लाख 51 हजार, 500 रुपये खर्च होंगे. इसके एवज में एनजीओ सफाईकर्मी नगर के रेलवे स्टेशन से ट्रेंनिग स्कूल, गोला रोड, चौक रोड, ठठेरी बाजार, जंगल बाजार, हाथीखाना रोड से छरठिया पोखरा की सड़क के अलावा इन सड़कों से जुड़ी गलियों की भी साफ-सफाई प्रतिदिन करेंगे.
कमलेश प्रसाद, चेयरमैन

Next Article

Exit mobile version