Loading election data...

मुहर्रम पर तैनात होंगे 128 स्टैटिक एवं 29 गश्ती दल दंडाधिकारी

मुहर्रम पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए तैनात होने वाले दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को उनके दायित्वों के पाठ पढ़ाए गए

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 10:08 PM

बक्सर. मुहर्रम पर्व पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए तैनात होने वाले दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को उनके दायित्वों के पाठ पढ़ाए गए. विधि-व्यवस्था के लिए जिले भर में 128 स्टैटिक दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी, 29 गश्ती दल दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी, 02 जोनल दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं 12 सुरक्षित दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में सोमवार को दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को जिला दंडाधिकारी अंशुल अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने संयुक्त ब्रीफिंग किया और ड्यूटी के दौरान मुस्तैद रहने को नसीहत दिया. इस क्रम में बक्सर एवं डुमरांव के अनुमंडल पदाधिकारियों को ताजिया निकालने की अनुमति निर्धारित शर्तों के अनुसार निर्गत करने तथा कम से कम 15-20 सदस्यों के नाम, पता व आधार कार्ड प्राप्त करने की नसीहत दी गई. प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि वे जुलूस रूट का सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे. इसी तरह नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों को जुलूस रूट की सफाई व मरम्मत कराने, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को पेयजल का प्रबंध करने तथा विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को सभी मार्गों में लूज एवं नीचे लटके हुए तारों की जांच कराकर दुरुस्त कराने एवं स्थिति सामान्य होने तक अबाध विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने की जिम्मेवारी सौंपी गई. इसी तरह जिला अग्निशमन पदाधिकारी को जिला नियंत्रण कक्ष, समाहरणालय, मॉडल टाउन थाना एवं डुमरांव थाना में एक-एक फायर टेंडर मुहैया कराने, दोनों एसडीओ के अलावा सभी बीडीओ, सीओ को संबंधित क्षेत्र अंतर्गत संवेदनशील जगहों पर वीडियोग्राफी कराने की जवाबदेही दी गई. दोनों अनुमंडलों के अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को सोशल मीडिया पर साइबर सेनानी, व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से लगातार नजर बनाये रखने तथा गड़बड़ी की स्थिति में विधि सम्मत कार्रवाई हेतु आवश्यक कदम उठाने को निर्देश दिए गए. एसपी द्वारा सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि जुलूस को स्कॉट करना सुनिश्चित करेंगे. वही समाहरणालय परिसर स्थित आपदा शाखा में सक्रिय जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06183-223333 जारी किया गया, ताकि सूचना का आदान-प्रदान किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version