अग्निपीड़ितों के बीच बांटी राहत सामग्री
डुमरांव : डुमरांव जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के सदस्यों द्वारा मंगलवार की शाम ब्रह्मपुर के नैनीजोर गांव में पहुंचकर अग्निपीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री बांटी. मोर्चा के सदस्यों ने अग्निपीड़ितों का आंसू पोंछते हुए डोर-टू-डोर बर्तन, अनाज, कपड़े सहित अन्य सामान का वितरण किया. शिक्षाविद् सह समाजसेवी डॉ रमेश सिंह ने अग्निपीड़ित टोले में […]
डुमरांव : डुमरांव जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के सदस्यों द्वारा मंगलवार की शाम ब्रह्मपुर के नैनीजोर गांव में पहुंचकर अग्निपीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री बांटी.
मोर्चा के सदस्यों ने अग्निपीड़ितों का आंसू पोंछते हुए डोर-टू-डोर बर्तन, अनाज, कपड़े सहित अन्य सामान का वितरण किया. शिक्षाविद् सह समाजसेवी डॉ रमेश सिंह ने अग्निपीड़ित टोले में शिक्षा का लौ जलाया और आग में जल चुके छात्र-छात्राओं को कॉपी, कलम और किताबें उपलब्ध करायीं.
इस दौरान उन्होंने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है. अग्निपीड़ितों के बीच जरूरी सामान का वितरण करना पुण्य का काम है. उन्होंने सभी बच्चों को पढ़ाई में रुचि रखने और नियमित स्कूल जाने की सलाह दी और कहा कि कड़ी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई कर उचित मुकाम हासिल करें और अपने परिश्रम से मिले पैसों की बदौलत एक अदद छत का सपना पूरा करे.
इस दौरान मोर्चा के प्रवक्ता राजीव रंजन सिंह ‘रवि’ ने बताया कि करीब 150 परिवारों के बीच पांच बर्तनों का सेट, गुड़, चूड़ा, मुढ़ी, चना, आटा, चावल के अलावे धोती, साड़ी व गमछे का वितरण किया गया. राहत पाकर अग्निपीड़ित परिवार काफी खुश नजर आ रहे थे. मौके पर समाजसेवी राजकुमार कुंवर, कमलाकांत सिंह, दीपक यादव, मिथिलेश राय, संटू मित्रा सहित अन्य मौजूद थे.