तीन माह पहले पटना से ट्रांसफर होकर बक्सर आये थे एएसआइ

बक्सर : सीवान में हुई एएसआइ अवधेश कुमार चौधरी की हत्या को लेकर बक्सर पुलिस भी सकते में है. हत्या की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गयी. उनके साथ काम करनेवाले पुलिस के जवान इसलिए परेशान थे कि आखिर उनकी हत्या किसने की और किसलिए की. हालांकि वे तीन माह पहले ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2019 6:53 AM

बक्सर : सीवान में हुई एएसआइ अवधेश कुमार चौधरी की हत्या को लेकर बक्सर पुलिस भी सकते में है. हत्या की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गयी. उनके साथ काम करनेवाले पुलिस के जवान इसलिए परेशान थे कि आखिर उनकी हत्या किसने की और किसलिए की. हालांकि वे तीन माह पहले ही पटना से बक्सर में ट्रांसफर होकर आये थे. इसके बाद उन्होंने मार्च माह में बक्सर जिले में योगदान दिया था.

जहां एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने उन्हें डुमरांव थाने में एएसआइ के पद पर पदस्थापित किया था. कुछ दिन काम के बाद ही उनको चुनाव में ड्यूटी लगा दिया गया. जहां वे पांच अप्रैल को मोतिहारी में चुनाव कराने के लिए चले गये. चुनाव में एक-दो दिन की छुट्टी लेकर वे अपने घर सीवान के महाराजगंज चले गये थे. जहां मंगलवार की रात उनकी हत्या कर सड़क किनारे शव को फेंक दिया गया था.
डुमरांव थानाध्यक्ष शिवकुमार राम ने बताया कि एएसआइ अवधेश कुमार चौधरी खुशमिजाज दिल के इंसान थे. उन्होंने बहुत कम दिन ही डुमरांव थाने में काम किया लेकिन उन्होंने जो भी काम किया पूरी तन्यमयता के साथ की. इसके बाद उनका लोकसभा चुनाव में ड्यूटी लग गयी.
इसके बाद वह चले गये. उन्होंने बताया कि कभी ऐसा सोचा नहीं था कि वे जा रहे हैं अब कभी लौट कर नहीं आयेंगे. पुलिस विभाग अपने एक होनहार जवान को खो देने से दुखी है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह घटना दुखद है. एक तो पहले से ही विभाग जवानों की कमी से जूझ रहा है, दूसरी ओर एक तेज-तर्रार एएसआइ को हमने खो दिया है.

Next Article

Exit mobile version