155 लोगों के बीच बांटे गये 70 लाख के ऋण
धनसोई : केंद्र सरकार की मत्वाकांक्षी योजना मुद्रा लोन के तहत अब तक दक्षिण बिहार धनसोई शाखा से अब तक कुल 155 लोगों के बीच 70 लाख रुपयों का ऋण बांटा गया है. वहीं गत पांच साल के दौरान किसानों के बीच में कुल एक करोड़ रुपये का केसीसी लोन भी दिया गया है. बैंककर्मी […]
धनसोई : केंद्र सरकार की मत्वाकांक्षी योजना मुद्रा लोन के तहत अब तक दक्षिण बिहार धनसोई शाखा से अब तक कुल 155 लोगों के बीच 70 लाख रुपयों का ऋण बांटा गया है. वहीं गत पांच साल के दौरान किसानों के बीच में कुल एक करोड़ रुपये का केसीसी लोन भी दिया गया है.
बैंककर्मी शुभम कुमार, आकाश सक्सेना, आकाश कुमार ने बताया कि जब से मुद्रा लोन की शुरुआत की गयी है तब से लेकर अब तक इस योजना के तहत बिना ग्रांटर के ही युवाओं को पचास हजार रुपये लेकर दो लाख रुपये तक का ऋण दिया जाता है, ताकि युवा इस रकम से उद्योग धंधा स्थापित कर सकें.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुद्रा लोन योजना के तहत बेरोजगारों युवाओं को स्वरोजगार के लिये बड़े पैमाने पर ऋण उपलब्ध कराती है. बैंक प्रबंधक ऋण देने में पांच से दस फीसद की राशि कमीशन के रूप में मांगते है. इस बात की तहकीकात करने के लिये जब रिपोर्टर ने ग्राहक बनकर सेंट्र बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में लोन प्राप्त करने की जानकारी मांगी तो बैंक प्रबंधक राजकुमार मिश्रा ने कहा कि इस योजना के तहत केवल पचास हजार रुपये तक ही लोन मिल सकता है.
इससे अधिक की राशि के लिये बैंक प्रबंधक ने जमीन अथवा खेत का माग्रेज देना होगा. उनकी मानें तो सेंट्रल बैंक से अब तक 50 लोगों को प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के तहत पचास हजार रुपये तक का तकरीबन कुल 25 लाख रुपये तक ऋण दिया जा चुका है.