चेनपुलिंग अपराध, आरपीएफ ने किया यात्रियों को जागरूक

डुमरांव : ट्रेनों में सुरक्षित यात्रा और चेनपुलिंग की घटनाओं की हो रही बढ़ोतरी को लेकर गुरुवार को डुमरांव रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने रेल यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया. आरपीएफ के निरीक्षक महेंद्र चौधरी व पोस्ट प्रभारी रामायण सिंह यादव के नेतृत्व में यात्रियों को ट्रेन में चेनपुलिंग की रोकथाम और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2019 2:02 AM

डुमरांव : ट्रेनों में सुरक्षित यात्रा और चेनपुलिंग की घटनाओं की हो रही बढ़ोतरी को लेकर गुरुवार को डुमरांव रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने रेल यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया.

आरपीएफ के निरीक्षक महेंद्र चौधरी व पोस्ट प्रभारी रामायण सिंह यादव के नेतृत्व में यात्रियों को ट्रेन में चेनपुलिंग की रोकथाम और ट्रेन के गेट पर यात्रा करने से रोकने के लिए टीम ने घंटों तक अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया. आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि ट्रेन में समय पर नहीं चढ़ने और उतरने के कारण चेनपुलिंग की घटनाएं बढ़ गयी हैं.
दो माह के अंदर चेनपुलिंग के दर्जनों मामलों में व्यक्तियों के खिलाफ रेलवे एक्ट की तहत कार्रवाई की गयी है. इसके साथ ही ट्रेनों में सुरक्षित यात्रा करने की अपील करते हुए कहा कि यात्रा करने के दौरान यात्री सावधान रहें और सुरक्षित यात्रा करे. ट्रेन के गेट पर लटकना और बैठ कर यात्रा करना दंडनीय अपराध है. इस परिस्थिति में एक माह अंदर आधा दर्जन यात्रियों की मौत हुई है.
यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने इस अभियान को गति दी और कहा कि यात्रियों के बीच समिति सुरक्षित यात्रा को लेकर जागरूक बनायेगी. उन्होंने कहा कि रेल पुलिस के इस अभियान से ट्रेनों के समय प्रबंधन सुधरेगी और यात्री सुरक्षित यात्रा करने के लिए प्रेरित होंगे. मौके पर आरपीएफ हवलदार बीके सिंह, सुनील कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version