बक्सर / धनसोई : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को बक्सर के धनसोई में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां आरक्षण के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारे रहते दलित, महादलित, अल्पसंख्यक, अति पिछड़ों, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को समाप्त करने की किसी भी राजनीतिक दल की औकात नहीं है. मगर आज वोट के लिए विपक्षी तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरजेडी ने 15 साल के कार्यकाल में सूबे की जनता के लिए कुछ नहीं किया. इन लोगों ने बिहार की जनता को केवल लूटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने लालू यादव को चारा घोटाले में सजा दी, तो ये लोग बोल रहे हैं कि लालू यादव को फंसा दिया गया है.
ददन पहलवान बोले- लोगों में भ्रम फैला रहे कुछ नेता
डुमरांव विधायक ददन पहलवान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ नेताओं द्वारा लोगों में तरह-तरह के भ्रम फैलाये जा रहे हैं कि नीतीश और मोदी ने लालू यादव को जेल भेज दिया. ये लोग अपनी करनी नहीं बताते कि चारा घोटाले के कारण से लालू प्रसाद जेल गये. यह जनता को पता है. बिहार में एनडीए के नेता विकास के बारे में सोचते हैं, ना कि परिवार के बारे में. वहीं, उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह ने कहा कि एनडीए का मतलब बिहार का विकास और विकास हर किसी को दिख रहा है. इसका उदाहरण है- देश का जीडीपी 7.33 और बिहार का जीडीपी 11.3 है. पूरे देश में बिहार का विकास कितना तेजी से हुआ है. सभा में परिवहन मंत्री संतोष निराला ने कहा कि विपक्ष के पास कुछ मुद्दा नहीं है. इसलिए वे संविधान और आरक्षण खत्म करते की बात कह कर जनता को बरगला रहे हैं. वहीं, प्रत्याशी सह केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि बक्सर लोकसभा के विकास के लिए अपने शरीर का एक एक बूंद तक का प्रयोग करेंगे. इसके लिए कभी जनता को निराश नहीं होने देंगे. सभा की अध्यक्षता जेडीयू के जिलाध्यक्ष विंध्याचल सिंह कुशवाहा ने की, जबकि संचालन बीजेपी नेता राजवंश सिंह ने किया.