बक्सर : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि गरीबों को सिर उठा कर जीने का हक राजद के शासनकाल में ही मिला. उसका असर है कि आज गरीब अपने हक व अधिकार की बात कर रहे हैं.
वह रविवार की शाम राजपुर प्रखंड के हरपुर गांव में आयोजित समारोह में बोल रहे थे. सभा के पूर्व लालू प्रसाद ने पूर्व सैनिक स्व शिव कुमार सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर कन्या उच्च विद्यालय के निर्माण के लिए भूमि पूजन व दंगल का आयोजन हुआ.
हरपुर में कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ लालू प्रसाद का स्वागत किया. लालू प्रसाद ने कहा कि नीतीश के शासन में शिक्षा से लेकर सब कुछ चौपट हो चुका है. गांव में शराब की दुकानें खुल गयी हैं. नयी पीढ़ी का भविष्य बरबाद हो रहा है. उन्होंने लोगों से आनेवाले चुनाव में राजद का हाथ मजबूत करने की अपील की.
उन्होंने पटना में 15 मई को होनेवाली परिवर्तन रैली में लोगों को आने का न्योता देते हुए कहा कि बिहार को बचाने के लिए गरीब-गुरबा व दबे-कुचलों को एकजुट होना होगा, तभी सभी को हक मिलेगा और बिहार सही मायने में विकास की पथ पर अग्रसर होगा.
श्री यादव ने कहा कि बिहार की जनता अब अपने को छला महसूस कर रही है. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील यादव व संचालन राजद के जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने किया. इस अवसर पर सांसद जगदानंद सिंह, पूर्व मंत्री कांति सिंह, छेदी लाल राम, सांसद कामेश्वर बैठा सहित अन्य ने भी अपने विचार रखे.