जांच टीम पहुंची अनुमंडलीय अस्पताल
डुमरांव : गत दिनों अनुमंडलीय अस्पताल में नवजात बच्चे की हुई मौत के बाद तोड़फोड़ की घटना की जांच करने सोमवार को एक तीन सदस्यीय जांच कमेटी पहुंची थी. जांच कमेटी में पीएचसी डुमरांव प्रभारी डॉ आरबी प्रसाद, डॉ उदयशंकर त्रिपाठी और राजपुर पीएचसी प्रभारी अशोक पासवान शामिल थे. जांच टीम में घटना के समय […]
डुमरांव : गत दिनों अनुमंडलीय अस्पताल में नवजात बच्चे की हुई मौत के बाद तोड़फोड़ की घटना की जांच करने सोमवार को एक तीन सदस्यीय जांच कमेटी पहुंची थी. जांच कमेटी में पीएचसी डुमरांव प्रभारी डॉ आरबी प्रसाद, डॉ उदयशंकर त्रिपाठी और राजपुर पीएचसी प्रभारी अशोक पासवान शामिल थे.
जांच टीम में घटना के समय प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से मौजूद लोगों से पूछताछ करने के साथ ही साथ उनसे लिखित प्रतिवेदन भी लिया. जांच टीम शीघ्र ही रिपोर्ट जिला में सौंप देगी. बता दें कि 24 मई को कोपवां निवासी महेंद्र सिंह की पत्नी मुन्नी देवी को पहला बच्चा हुआ, लेकिन एक घंटे के बाद उसकी मौत हो गयी. इसे लेकर अस्पताल में तोड़फोड़ व मारपीट हो गयी. मामले की जांच कराने को लेकर सीएस ने एक तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है.
सिविल सर्जन को सौंपा ज्ञापन : डुमरांव.पांच सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को स्वयं शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि गत दिनों अनुमंडलीय अस्पताल में हुई घटना की निष्पक्ष जांच करायी जाये.साथ ही साथ अस्पताल में नियमित रूप से पैथोलॉजी, डिजिटल एक्सरे में जांच की प्रक्रिया करायी जाये. साथ ही बोर्ड पर लिखी समस्त सभी दवाएं मरीजों को उपलब्ध करायी जाये.