बदन जलाने वाली धूप और लू से हाल बेहाल

डुमरांव : पिछले कुछ दिनों से मौसम में काफी बदलाव हुआ है, जिसके चलते सड़कों पर निकलने के दौरान बदन जला देने वाली धूप सीधे शरीर पर पड़ रही है. इस तीखी धूप के साथ ही गर्म हवा ने तापमान बढ़ा दिया है. सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2019 8:08 AM

डुमरांव : पिछले कुछ दिनों से मौसम में काफी बदलाव हुआ है, जिसके चलते सड़कों पर निकलने के दौरान बदन जला देने वाली धूप सीधे शरीर पर पड़ रही है. इस तीखी धूप के साथ ही गर्म हवा ने तापमान बढ़ा दिया है. सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.

इस हालात में जनजीवन पर इसका खासा असर दिखायी दिया. लोग दोपहर में घरों से नहीं निकले. गर्मी बढ़ने के साथ ही लोगों की दिनचर्या अस्तव्यस्त हो गयी है. अधिकांश लोग सुबह के 8 बजे के बाद घरों में दुबक जा रहे हैं. लेकिन जिन्हें काम धंधे के लिए बाहर निकलना पड़ रहा है.

उन्हें इस भीषण गर्मी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे अधिक परेशानी वृद्ध, महिलाओं और छोटे-छोटे बच्चों को हो रही है. गर्मी तथा लू के कारण उनके चेहरे झुलस जा रहे हैं. काम पूरी करने की मजबूरी में लोग अपने घरों से निकल रहे हैं तो चेहरे तथा शरीर को पूरी तरह से ढक कर तेज धूप तथा लू से बचने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने घरों से सूर्य निकलने से ठीक पहले अपने काम को लेकर शहर में निकल जाते हैं. साथ ही शाम ढलने के वक्त अपने घर वापस लौटते हैं.

Next Article

Exit mobile version