पुलिस ने कुख्यात शेरू के चाचा के घर चस्पाया इश्तेहार

बक्सर : मझरिया गोलीकांड मामले में फरार चल रहे कुख्यात शेरू सिंह के भाई प्रणव सिंह की गिरफ्तारी को लेकर औद्योगिक थाना की पुलिस ने कवायद तेज कर दी है. इस सिलसिले में शेरू के चाचा के घर इश्तेहार चस्पाया है. साथ ही इसी गांव के एक अन्य युवक अमित सिंह के घर भी पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2019 2:43 AM

बक्सर : मझरिया गोलीकांड मामले में फरार चल रहे कुख्यात शेरू सिंह के भाई प्रणव सिंह की गिरफ्तारी को लेकर औद्योगिक थाना की पुलिस ने कवायद तेज कर दी है. इस सिलसिले में शेरू के चाचा के घर इश्तेहार चस्पाया है. साथ ही इसी गांव के एक अन्य युवक अमित सिंह के घर भी पुलिस ने इश्तेहार चस्पाया है. पुलिस बहुत जल्द शेरु के चाचा के घर की कुर्की करेगी.

बता दें कि आज से करीब पांच साल पहले कुख्यात शेरू सिंह का घर कुर्क हुआ था. तब से शेरु का घर खंडहर बना हुआ है. पुलिस की मानें तो शेरू का भाई प्रणव अपने चाचा के घर रहता है. यही वजह है कि उसकी गिरफ्तारी से संबंधित नोटिस उनके घर पर चस्पाया गया है. हालांकि पुलिस के इस कदम से गांव के लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि 14 जनवरी को मझरियां में दो लोगों को गोली मार दी गयी थी. इसमें कुख्यात शेरू सिंह के दो भाई प्रभाकर सिंह और प्रणव सिंह समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. घटना के बाद से ही सभी आरोपित फरार चल रहे थे.
पुलिस ने फरार अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर सभी के घर इश्तेहार चस्पाया है. अगर सभी लोग अपने आप को पुलिस के हवाले नहीं करते हैं तो सभी के घर की कुर्की की जाएगी. वहीं गांव के लोगों ने बताया कि शेरु का घर पहले से ही कुर्क है. पुलिस ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए शेरु के चाचा के घर इश्तेहार चस्पाया है. पुलिस इसके पहले भी एक बार गलती कर चुकी है. जो लोग ड्यूटी में थे उन्हें भी अभियुक्त बना चुकी है.
वहीं घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी के फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने फाइटर के भाई और बस कंडक्टर को गोली मारी थी. लेकिन पुलिस ने मामले में लीपापोती कर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. गांववालों का कहना है कि पुलिस अब बेगुनाहों को फंसाने के चक्कर में पड़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version