बक्सर/राजपुर : राजपुर थाना क्षेत्र के सोनपा गांव के कर्मनाशा नदी में नहाने के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही राजपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव की खोजबीन में जुट गयी. करीब एक घंटे के बाद शव को बाहर निकाला गया. घटना की सूचना मिलते ही कटत्तर गांव में कोहराम मच गया.
Advertisement
कोचिंग से लौटते वक्त दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया किशोर डूबा, मौत
बक्सर/राजपुर : राजपुर थाना क्षेत्र के सोनपा गांव के कर्मनाशा नदी में नहाने के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही राजपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव की खोजबीन में जुट गयी. करीब एक घंटे के बाद शव को बाहर निकाला गया. घटना की सूचना मिलते […]
मृतक राजपुर थाना क्षेत्र के कटत्तर गांव के रहने वाले नगदेश्वर सिंह का पुत्र सुधीर कुमार सिंह बताया जाता है. बताया जाता है कि बुधवार को सुधीर कोचिंग पढ़ने के लिए अपने घर से गया था. कोचिंग पढ़ने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ घर लौट रहा था. इसी बीच सभी दोस्त जलीलपुर घाट पर कर्मनाशा नदी में नहाने लगे और सुधीर भी उनके साथ नहाने लगा.
नहाने के दौरान वह गहरे पाने में चला गया और डूब गया. जब कुछ देर तक सुधीर नहीं दिखाई दिया तो दोस्तों ने उसकी खोजबीन किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. उसके दोस्तों ने इसकी सूचना उसके घर वालों को दिया. सूचना मिलते ही घरवाले जलीलपुर घाट पर उसकी खोज में जुट गये. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना राजपुर थाना की पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचकर शव की खोजबीन में जुट गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement