शतचंडी महायज्ञ को लेकर शोभायात्रा में उमड़े श्रद्धालु, जयघोष से गूंजा इलाका
सिमरी : प्रखंड क्षेत्र के काजीपुर पंचायत अंतर्गत दुरासन गांव में आयोजित मां काली प्राणप्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ को लेकर मंगलवार को भव्य जलयात्रा सह शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. आस-पास के क्षेत्रों ने भी शिरकत की. इस धार्मिक कार्यक्रम को लेकर लोगों में गजब का उत्साह दिखा. यज्ञ […]
सिमरी : प्रखंड क्षेत्र के काजीपुर पंचायत अंतर्गत दुरासन गांव में आयोजित मां काली प्राणप्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ को लेकर मंगलवार को भव्य जलयात्रा सह शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. आस-पास के क्षेत्रों ने भी शिरकत की. इस धार्मिक कार्यक्रम को लेकर लोगों में गजब का उत्साह दिखा. यज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं में कलश लेने की होड़ मची रही.
निर्धारित समय के अनुसार यज्ञाचार्य पंडित केशव प्रसाद ओझा के निर्देशन में विद्वान पंडितों द्वारा सांकल्पिक पूजा के पश्चात लोगों का कारवां गाजे-बाजे के साथ पुण्य सलिला मां गंगे का पवित्र जल कलश में संग्रहित करने के लिए प्रस्थान किया. इस दौरान महिलाओं द्वारा गायी जा रहे ‘कहवां से ए शिवजी आइले कहवा बसेढ़ लेनी जी, केकरा चउपरिया शिवजी बइठेनी गाड़ी के त्रिसूल ध्वाजा जी’ आदि पारंपरिक गीतों एवं यज्ञ भगवान के उद्घोष से पूरा इलाका गुंजायमान होता रहा.
लोगों ने भारी हुजूम के बीच वैदिक पंडितों ने मोक्षदायिनी गंगा का षोड़षोपचार से पूजा-अर्चना की. उसके बाद श्रद्धालु कलश में जल अधिग्रहित कर यज्ञ स्थल को रवाना हुए. महायज्ञ में निर्धारित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि 10 जून को महायज्ञ की पूर्णाहुति एवं उसी दिन वृहद भंडारा भी किया जायेगा. यज्ञ में परिक्रमा करने को लेकर सुबह-शाम आस-पास के लोगों की भीड़ उमड़ रही है.