शहर में बैंक और फाइनेंस कंपनी पर सक्रिय झपट्टामार गिरोह
बक्सर : शहर सहित जिले में झपट्टामार गिरोह का आतंक बढ़ गया है. झपट्टामार गिरोह आये दिन लोगों की गाढ़ी कमाई उड़ा रहे हैं. बैंक या फाइनेंस कंपनी से पैसा निकाल कर घर जाने से लोग कतरा रहे हैं. इस प्रकार की घटना के कारण लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है. आम लोग पुलिस की […]
बक्सर : शहर सहित जिले में झपट्टामार गिरोह का आतंक बढ़ गया है. झपट्टामार गिरोह आये दिन लोगों की गाढ़ी कमाई उड़ा रहे हैं. बैंक या फाइनेंस कंपनी से पैसा निकाल कर घर जाने से लोग कतरा रहे हैं. इस प्रकार की घटना के कारण लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है.
आम लोग पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न उठाने लगे हैं. इस प्रकार की घटना पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन की ओर से शहर में चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की प्रक्रिया चल रही है. लेकिन आज तक नहीं लगाया जा सके. इसका फायदा अपराधी बखूबी से उठा रहे है. वही आज तक एक भी झपट्टामार गिरोह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहे हैं.
हाल के वारदात
2 जून 2019- नगर थाना के चरित्रवन में गैस वेंडर से बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर 18 हजार रुपये लूट लिए था. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भागने में सफल रहे.
30 मई 2019- राजपुर थाना के जलीलपुर हाव के समीप रिटायर फौजी से करीब 17 लाख रुपये अपराधियों ने बैग छीन लिए थे. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भागने में सफल थे. लेकिन आज तक पुलिस अपराधियो को गिरफ्तार नहीं कर सकी.
29 मई 2019- नगर थाना के स्टेशन के समीप दीदी बोलकर एक अपराधी ने एक महिला गिरजा देवी से एक लाख रुपये लूट लिया था. लेकिन अभी तक पुलिस एक भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
4 मई 2019- अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक मैनेजर अभिषेक रंजन से 32 हजार और कार लूट लिया था. पुलिस ने इस मेले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. साथ ही कर को बरामद कर लिया है.
बैंकों पर झपट्टामार और लुटेरा गिरोह देते हैं घटना को अंजाम
झपट्टामार और लुटेरे गिरोह बैंकों पर सक्रिय है. अब तक जितने में घटना हुई है, उसमें सबसे अधिक बैंक से संबंधी है. बैंकों से रुपये निकालने के दौरान बदमाश लोगों की रेकी करते हैं. एक टीम बैंक के बाहर की गतिविधियों पर ध्यान देती है. वहीं एक टीम के सदस्य काउंटर पर कतार में खड़े लोगों के रुपये निकालने व रुपए रखने की गतिविधि पर नजर रखते हैं. कपड़े के टुकड़े का प्रयोग वे लोगों को चिह्नित कर साथी को इशारा करने में करते हैं.