बक्सर : अगलगी में आधा दर्जन झोंपड़ियां जलकर राख
बक्सर : शहर के श्मशान घाट के समीप अगलगी में आधा दर्जन झोंपड़ियां जलकर राख हो गयीं. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, जिसमें लगभग एक लाख की संपत्ति जल राख हो गयी. बताया जाता है कि श्मशान घाट पर शव जलाये जा रहे थे. इसी बीच चिंगारी निकलकर […]
बक्सर : शहर के श्मशान घाट के समीप अगलगी में आधा दर्जन झोंपड़ियां जलकर राख हो गयीं. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, जिसमें लगभग एक लाख की संपत्ति जल राख हो गयी. बताया जाता है कि श्मशान घाट पर शव जलाये जा रहे थे. इसी बीच चिंगारी निकलकर पोंगा बाबा की झोंपड़ी पर जा गिरी और पूरे झोंपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया.
जब लोग कुछ कर पाते तब तक आग ने मोतीलाल, कराही, बिहारी पांडे, बिरेंद्र पांडे सुखारी डोम की झोंपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दिया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि चिंगारी से झोंपड़ी में आग लगी थी. आग पर काबू पा लिया गया है.
सावधानी ही आग से बचाव का रास्ता
गर्मी के दिनों में चूल्हे की ¨चगारी से अधिक आग लगने का मामला सामने आता है, इसके मद्देनजर महिलाओं को विशेष सावधानी बरतनी होगी. खाना बनाने के बाद चूल्हे की आग पर पानी डाल कर उसे बुझा दें. सावधानी ही बचाव का रास्ता है.