बक्सर सेंट्रल जेल में फोन से बात करते एक बंदी धराया

बक्सर : बक्सर सेंट्रल जेल में जेल अधीक्षक ने फोन से बात करते हुए एक बंदी को पकड़ा है. जेल प्रशासन ने बंदी के पास से एक सिम लगा हुआ मोबाइल बरामद किया है. जेल प्रशासन बंदी से पूछताछ कर पूरे जेल परिसर की तलाशी ले रही है. वहीं जेल प्रशासन के बयान पर एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2019 6:34 AM

बक्सर : बक्सर सेंट्रल जेल में जेल अधीक्षक ने फोन से बात करते हुए एक बंदी को पकड़ा है. जेल प्रशासन ने बंदी के पास से एक सिम लगा हुआ मोबाइल बरामद किया है. जेल प्रशासन बंदी से पूछताछ कर पूरे जेल परिसर की तलाशी ले रही है. वहीं जेल प्रशासन के बयान पर एक बंदी के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज करते ही मामले की जांच में जुट गयी है.

बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर कबीर आश्रम में बंद रोहतास जिले के हरिहरगंज का रहनेवाला नन्हकूट चौधरी उर्फ श्यामजी चौधरी फोन से बाते करते हुए शौचालय की तरफ जा रहा था. इसी बीच जेल में कार्यरत सिपाही कृष्णा यादव और इंचार्ज जानकी यादव की नजर उस पर पड़ी.
जैसे ही उन्होंने नन्हकूट चौधरी को रुकने के लिए कहा तो नन्हकूट ने फोन को काट कर अपने जेब में रख लिया. कार्यरत सिपाही कृष्णा यादव ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक सिम लगा हुआ मोबाइल बरामद हुआ. सिपाही कृष्णा यादव और इंचार्ज जानकी यादव ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. वहीं बंदी नन्हकूट चौधरी से जेल प्रशासन पूछताछ कर रहा है. साथ ही पूरे जेल परिसर में तलाशी अभियान चलाया.
जेलर सतीश कुमार ने बताया कि फोन से बात करते हुए एक बंदी को पकड़ा गया है. मामले की जांच की जा रही है. पूरे जेल परिसर की तलाशी ली जा रही है. नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जेल प्रशासन के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version