आधी रात को प्रेमिका से मिलने जा रहा था सुधांशु
डुमरांव : डुमरांव में सुधांशु की हत्या मामले में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है. मृतक सुधांशु शर्मा सुमित्रा कॉलेज के समीप एक कंप्यूटर संस्थान में टीचर के रूप में कार्यरत था. वहीं पर एक पुराना भोजपुर की रहने वाली छात्रा से उसका प्रेम संबंध बन गया. मंगलवार की आधी रात को प्रेमिका […]
डुमरांव : डुमरांव में सुधांशु की हत्या मामले में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है. मृतक सुधांशु शर्मा सुमित्रा कॉलेज के समीप एक कंप्यूटर संस्थान में टीचर के रूप में कार्यरत था. वहीं पर एक पुराना भोजपुर की रहने वाली छात्रा से उसका प्रेम संबंध बन गया. मंगलवार की आधी रात को प्रेमिका ने फोन कर आशिक को घर बुलाया और वह अपने घर से प्रेमिका से मिलने चल पड़ा. बुधवार की अहले सुबह पुराना भोजपुर के मिशन स्कूल के समीप सड़क किनारे प्रेमी की लाश पुलिस ने बरामद की.
शव को देखते ही बेहोश हुई मां
मृतक सुधांशु शर्मा अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. वह अपने पैरों पर खड़ा होकर परिवार की गाड़ी खिंचने में सहायक बना था. मृतक के पिता रामजी शर्मा इस जिले के एक चर्चित फुटबॉलर है और आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण वह पुराने ड्रम को बनाकर बेचने का काम करते है.
जैसे ही बेटे का शव दरवाजे पर पहुंचा शव को देखते ही मां आशा देवी बेहोश होकर गिर पड़ी. मोहल्ले के लोगो ने ढांढ़स बंधाया. पिता बताते हैं कि वह काफी होनहार व तेजस्वी था. मोहल्ले के लोगों का कहना है कि मृतक काफी मिलनसार युवक था.
अपराधियों की छापेमारी में जुटी पुलिस
इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है. पुलिस के अनुसार इस हत्या में दो अपराधी शामिल है. एसडीपीओ केके सिंह ने बताया कि यह मामला प्रेम-प्रसंग का है. पुलिस प्रेमिका के परिजनों और कंप्यूटर संस्थान के संचालक से पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार प्रेमिका का आधा परिवार फरार बताया जाता है. एसडीपीओ ने बताया कि बहुत जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर लिया जायेगा.