शहर के गंगा घाटों का किया जायेगा सौंदर्यीकरण

बक्सर : शहर के गंगा घाटों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इसके लिए योजना बना ली गयी है. सौंदर्यीकरण के नाम पर तकरीबन पांच लाख की राशि खर्च होगी. विश्वामित्र की धरती पर पतित पावनी गंगा के जल की पवित्रता को बनाये रखने के लिए नगर पर्षद ने एक कार्ययोजना तैयार की है. तैयार कार्ययोजना को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2019 5:36 AM

बक्सर : शहर के गंगा घाटों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इसके लिए योजना बना ली गयी है. सौंदर्यीकरण के नाम पर तकरीबन पांच लाख की राशि खर्च होगी. विश्वामित्र की धरती पर पतित पावनी गंगा के जल की पवित्रता को बनाये रखने के लिए नगर पर्षद ने एक कार्ययोजना तैयार की है. तैयार कार्ययोजना को जिलाधिकारी की अनुमति लेने को लेकर भेज दिया गया है.

शहर के गंगा घाटों का सौंदर्यीकरण का काम पूरा होने के बाद यहां कूड़ा-कचरा का ढेर नहीं दिखेगा. वहीं गंगा घाटों पर स्वच्छता से संबंधित स्लोगन भी दीवारों पर लिखा रहेगा. इसकी माॅनीटरिंग करने के लिए नमामि गंगे सेल का गठन डीएम राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में गठित की गयी है. वहीं किला मैदान के पीछे जारी कटाव को रोकने के लिए भी प्राक्कलन तैयार किया गया है.
बता दें कि किला मैदान के निचले भाग में होते जा रहे क्षरण को लेकर जिला प्रशासन की परेशानियां बढ़ गयी हैं.
इन घाटों का होगा सौंदर्यीकरण : सोमेश्वरनाथ घाट, फुआ घाट, गायत्री घाट, नाथ बाबा घाट, रामरेखा घाट, शक्ति घाट, मंगला घाट, जहान घाट, गोला घाट, सिद्धनाथ घाट, महाराजा घाट, जज घाट, मठिया घाट, सारिमपुर घाट, शिवाला घाट शामिल हैं.
शहर के एक दर्जन तालाबों का भी किया जायेगा सौंदर्यीकरण : भूगर्भीय जल संकट को रोकने को लेकर शहर के एक दर्जन तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इसके लिए नगर पर्षद ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.
जल संकट से जूझ रहे शहरवासियों को इन तालाबों का उड़ाही किये जाने से पानी की समस्या से कुछ हद तक निजात मिलेगी. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि जुलाई माह से तालाबों की उड़ाही का कार्य प्रारंभ किया जायेगा. इस दौरान तालाबों के किनारे पौधारोपण भी किया जायेगा.
इन तालाबों का होगा सौंदर्यीकरण : नयी बाजार तालाब, गौरीशंकर मंदिर तालाब, सती बाबा पोखरा, नया बस स्टैंड स्थित तालाब, सिंगरही स्थित तालाब, सोहनीपट्टी स्थित तालाब, महिपाल स्थित तालाब, खलासी मुहल्ला स्थित तालाब, बसांव मठिया तालाब, कोइरपुरवा स्टेशन रोड तालाब, कोइरपुरवा बाइपास स्थित तालाब, कवलदह पोखरा, रेलवे स्टेशन के दक्षिण स्थित तालाब, मुसाफिरगंज स्थित तालाब, सिविल कोर्ट के पूरब स्थित तालाब, नयी बाजार ब्लॉक के पास स्थित तालाब, लालगंज स्थित तालाब, सीताराम विवाह पोखरा का भी सौंदर्यीकरण कर पौधारोपण किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version