एसपी ऑफिस का घेराव करने पहुंचे नदांव के लोग
बक्सर : मुफस्सिल थाना में दर्ज एक मामले में पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं करने से गुस्साएं नदांव के सैकड़ों ग्रामीण शुक्रवार को एसपी कार्यालय का घेराव करने बक्सर पहुंचे. हालांकि हेड क्वार्टर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने लोगों को समझा-बुझाकर माहौल ठंडा कर दिया. डीएसपी के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोग अपने घर लौट […]
बक्सर : मुफस्सिल थाना में दर्ज एक मामले में पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं करने से गुस्साएं नदांव के सैकड़ों ग्रामीण शुक्रवार को एसपी कार्यालय का घेराव करने बक्सर पहुंचे. हालांकि हेड क्वार्टर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने लोगों को समझा-बुझाकर माहौल ठंडा कर दिया.
डीएसपी के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोग अपने घर लौट गये. बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले नदांव गांव के रहने वाले जयनाथ राम, उनकी पत्नी और उसके दो पुत्रों की गांव के रहने वाले राजनाथ सिंह, सरोज कुमार, शैलेंद्र कुमार, नागेंद्र कुमार और सत्येंद्र कुमार ने जमकर पिटाई कर दी थी. इसमें जयनाथ के एक पुत्र भृगुनाथ की आंत फट गयी.
जयनाथ राम के बयान पर राजनाथ सिंह समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुफस्सिल थाने में मामला दर्ज कराया गया. लेकिन पुलिस मामला दर्ज करने के बाद चुप बैठ गयी. जब पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं की गयी तो ग्रामीणों ने पुलिस कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया. इसके बाद शुक्रवार की सुबह लोग एसपी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे, जहां डीएसपी से उनकी मुलाकात हो गयी और उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर सबों को विदा कर दिया.
जयनाथ सिंह ने बताया कि मुफस्सिल थाना की पुलिस ने मामला दर्ज किया, लेकिन आज तक एक भी आरोपित को पकड़ नहीं पाई. गांव के लोगों के द्वारा चंदा जुटाकर भृगु का इलाज कराया जा रहा है. वहीं हेडक्वार्टर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि जल्द सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि मुफस्सिल थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.