बक्सर : पार्टी नेता के अपहरण मामले में कांग्रेस के विधायक मुन्ना तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज
बक्सर : बक्सर के सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी समेत पांच नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के मुगलसराय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह प्राथमिकी कांग्रेस के युवा नेता पंकज उपाध्याय के अपहरण मामले में दर्ज करायी गयी है. चंदौली के एसपी संतोष कुमार […]
बक्सर : बक्सर के सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी समेत पांच नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के मुगलसराय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह प्राथमिकी कांग्रेस के युवा नेता पंकज उपाध्याय के अपहरण मामले में दर्ज करायी गयी है.
चंदौली के एसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि इस संबंध में बक्सर पुलिस अधीक्षक का भी दूरभाष पर फोन आया था. वहीं, युवा नेता पंकज उपाध्याय द्वारा दी गयी लिखित तहरीर पर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी, विभोर कुमार द्विवेदी, मिथिलेश कुमार चौबे, विशाल तिवारी, राहुल ओझा समेत तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. यदि मामला सही पाया गया तो दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. यदि मामला झूठा निकला तो इसे अवैध घोषित कर दिया जायेगा.
इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल शिवानंद मिश्र ने कहा कि युवा नेता पंकज उपाध्याय की तहरीर पर शिकायत दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच की जा रही है. मालूम हो कि 12 जून को युवा नेता पंकज उपाध्याय ने सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी पर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए धनसोई थाने में एक लिखित आवेदन दिया था.