शेखपुरा : नगर पर्षद अंतर्गत वार्ड संख्या पांच मखदुमपुर मोहल्ले में मुख्यमंत्री नल जल योजना के अंतर्गत ठेकेदारों द्वारा गली के सड़क को खोद दिया गया है परंतु पाइप लाइन अब तक नहीं बिछाया गया है. ठेकेदार के पास समुचित मात्रा में पाइप नहीं उपलब्ध होने के कारण यह कार्य रुका हुआ है. इस कारण स्थानीय निवासियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
नल जल के नाम पर सड़क खोदी, लोगों को परेशानी
शेखपुरा : नगर पर्षद अंतर्गत वार्ड संख्या पांच मखदुमपुर मोहल्ले में मुख्यमंत्री नल जल योजना के अंतर्गत ठेकेदारों द्वारा गली के सड़क को खोद दिया गया है परंतु पाइप लाइन अब तक नहीं बिछाया गया है. ठेकेदार के पास समुचित मात्रा में पाइप नहीं उपलब्ध होने के कारण यह कार्य रुका हुआ है. इस कारण […]
इसकी जानकारी देते मोहल्लेवासियों ने बताया कि गली की सड़क को गड्ढे में तब्दील कर दिये जाने के बाद उक्त गली से आने- जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. यहां तक कि पशुओं को भी जाने में समस्या झेलनी पड़ती है. नौ माह पूर्व ही मोहल्ले में बोरिंग हो चुकी है. नगर पर्षद व संवेदक की मनमानी के चलते अब तक नल जल का काम पूरा नहीं हो सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement