25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुआ खेलते पकड़े गये 13 जुआरी भेजे गये जेल

नगर के ठठेरी बाजार मोहल्ले में चल रहे जुए के अड्डे से गिरफ्तार सभी 13 जुआरियों को सोमवार को जेल भेज दिया गया

बक्सर. नगर के ठठेरी बाजार मोहल्ले में चल रहे जुए के अड्डे से गिरफ्तार सभी 13 जुआरियों को सोमवार को जेल भेज दिया गया. इससे पहले उनसे पूछताछ कर इस धंधे के मास्टर माइंड के बारे में जानकारी ली गई. जेल जाने वाले सभी आरोपित टाउन थाना के विभिन्न मुहल्लों के रहने वाले हैं. जिनमें पीपी रोड के अरविन्द कुमार जायसवाल व राजेश कुमार जायसवाल, बारी टोल के सुमित केसरी, नौशाद अली व फारुक, नई बाजार के आशीष कुमार गुप्ता, रोहित कुमार, शुभम कुमार व कुंदन कुमार वर्मा, नेहरु नगर के सोनू वर्मा, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी के दिव्यांशु मिश्र, सोहनीपट्टी के रवि कुमार व मुसाफिरगंज के राहुल सिन्हा शामिल हैं. नगर थाना में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि आशीष कुमार गुप्ता इस धंधे का असली सरगना है. जो सुनियोजित ढंग से अपने घर में जुआ का अड्डा चलाता है और जुआरियों से कमीशन वसूलता है. अन्य सफेदपोशों की संलिप्तता को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर अन्य लोगों की शिनाख्त कर उनके गितिविधियों पर नजर रखी जा रही है. जुआ के अड्डे से बरामद ताश की गड्डियां एवं 1 लाख 39 हजार 6 सौ रुपये के अलावा 11 मोबाइल जब्त किए गए हैं. एसपी द्वारा सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल में टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा व अपर थानाध्यक्ष संजय विकास त्रिपाठी के अलावा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें