नामांकन के लिए 130 लोगों ने कटायी एनआर रसीद

पैक्स नामांकन के लिए 130 लोगों ने कटाया एनआर रसीद

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 5:51 PM

फोटो-6- काउंटर पर एनआर रसीद कटाते आवेदक. राजपुर. प्राथमिक कृषि साख समिति के तहत पंचायतों में गठित पैक्स निर्वाचन के लिए राजपुर में एनआर रसीद काटने का काम आरंभ कर दिया गया. बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि इसके लिए चुनाव प्राधिकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार महिला अभ्यर्थी के लिए 500 अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए 500 रुपये और सामान्य वर्ग के लिए 1000 रुपये की रसीद काटी जा रही है. प्रखंड नाजीर अनिल कुमार ने बताया कि अब तक सभी पंचायतों से लगभग 130 लोगों ने रसीद कटायी है. कोई भी अभ्यर्थी कार्यालय अवधि में रसीद कटा सकते हैं. तीसरे दिन रसेन से देवेंद्र कुमार शुक्ला उर्फ रुना शुक्ल, मंगराव से राजेश कुमार उर्फ बबलू सिंह, तियरा से धर्मेंद्र सिंह के अलावा कई अन्य लोगों ने रसीद कटायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version