बक्सर. आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन के मतदान समाप्ति के उपरांत रिसीविंग काउंटर पर पीठासीन पदाधिकारी के सहयोग हेतु प्रतिनियुक्त कर्मियों के प्रशिक्षण का आयोजन सोमवार को एमपी हाई स्कूल में किया गया. पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक चले प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 130 कर्मियों को उनके दायित्व के पाठ पढ़ाए गए. प्रशिक्षण कार्यक्रम के निरीक्षण हेतु कोषांग के नोडल पदाधिकारी कृष्णा कुमार वहां पहुंचे और आवश्यक हिदायत दिए. इस क्रम में उन्होंने प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी/कर्मियों को चुनाव की महत्ता को देखते हुए रिसीविंग के दौरान सभी प्रकार के प्रपत्रों को भरने से संबंधित प्रशिक्षण पूरी गहनता से प्राप्त करने को हिदायत दिया. इसके साथ ही मास्टर प्रशिक्षकों को सभी प्रशिक्षुओं को सभी प्रकार के प्रपत्रों को उपलब्ध कराने एवं उनसे सभी प्रपत्रों को भरने की बारिकियों को बताने का निर्देश दिया.नोडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बाजार समिति अवस्थित संग्रहण केंद्र पर ईवीएम रिसीविंग के दौरान इन कर्मियों के द्वारा पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान दलों को प्रपत्रों को भरने एवं रिसीविंग में सहयोग किया जाएगा ताकि रिसीविंग की कार्रवाई त्वरित गति से हो सके. निरीक्षण के क्रम में एमपी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक विजय कुमार मिश्र, मुख्य मास्टर प्रशिक्षक शिव प्रकाश राय तथा अन्य प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षण कोषांग के कर्मी उपस्थित थे. एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में निकाला गया मोटरसाइकिल जुलूस बक्सर. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी के समर्थन में व्यवसायी नेता दिलीप वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने मोटर साइकिल यात्रा करते हुए पूरे बक्सर नगर में भ्रमण की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अबकी बार 400 पार का नारा समेत जय श्री राम, हर हर मोदी, घर घर मोदी का नारा भी लगाया. मोटरसाइकिल जुलूस में राकेश महतो, मुकेश जायसवाल, पिंटू चौरसिया, शंकर कुमार, पुली कसेरा, अमरेंद्र कुमार गुप्ता, राम भजन वर्मा, सेठी वर्मा, सूर्या वर्मा, बलराम कसेरा, उपेंद्र वर्मा समेत कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है