किशोरी का अपहरण कर मांगी पांच लाख की फिरौती
बक्सर : शहर के नयी बाजार में एक किशोरी का अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. अपराधियों ने किशोरी को छोड़ने के लिए किशोरी के भाई पर फोन कर पांच लाख रुपये की फिरौती की मांग की है. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने किशोरी की बरामदगी को लेकर छापेमारी […]
बक्सर : शहर के नयी बाजार में एक किशोरी का अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. अपराधियों ने किशोरी को छोड़ने के लिए किशोरी के भाई पर फोन कर पांच लाख रुपये की फिरौती की मांग की है. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने किशोरी की बरामदगी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी. साथ ही मोबाइल नंबर की जांच में जुट गयी.
बताया जाता है कि नयी बाजार के रहने वाले मदन राम की पुत्री सोमारी कुमारी की शनिवार की शाम दलित बस्ती के रहने वाले ब्रजेश राम, मंगरी कुमारी, छिलिया कुमार समेत कई लोगों ने मिलकर अपहरण कर लिया. इसके बाद सभी ने किशोरी के भाई अर्जुन राम को फोन कर बहन को छोड़ने के लिए पांच लाख रुपये की फिरौती की मांग की है.
इसी बीच एक विशाल कुमार नामक एक युवक ने अर्जुन राम को फोन कर पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांगी की. साथ ही नहीं देने पर पूरे परिवार को गोली मारने की धमकी दी है. परिजनों ने इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही किशोरी की बरामदगी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी. नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच जा रही है. बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.