डाक विभाग अपने उपभोक्ताओं को देगा डिजिटल सुविधा
डुमरांव : राजगढ़ स्थित डाकघर में पहुंचे डाक निरीक्षक नवीन कुमार व पोस्टमास्टर राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सीबीएस और सीएसजी होने से शाखा डाकघरों में आरआइसिटी तथा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का काम बहुत आसान हुआ है. डाक विभाग अपने उपभोक्ताओं को डिजिटल सुविधा का लाभ प्रदान करेगा. इसके लिए डाकघरों को सीबीएस करने […]
डुमरांव : राजगढ़ स्थित डाकघर में पहुंचे डाक निरीक्षक नवीन कुमार व पोस्टमास्टर राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सीबीएस और सीएसजी होने से शाखा डाकघरों में आरआइसिटी तथा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का काम बहुत आसान हुआ है.
डाक विभाग अपने उपभोक्ताओं को डिजिटल सुविधा का लाभ प्रदान करेगा. इसके लिए डाकघरों को सीबीएस करने का सिलसिला जारी है. डाक निरीक्षक ने बताया कि इंडिया पोस्ट, पेमेंट बैंक का मूल अवधारणा आपका बैंक, आपके द्वार है. डाक विभाग अपने उपभोक्ताओं के घर पहुंचकर यह सुविधा प्रदान करेगी.
अपने खाते में जमा पैसे का स्थानांतरण ग्रामीण डाक जीवन बीमा, डाक जीवन बीमा के अलावे बिजली बिल का भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, बच्चों के स्कूल फीस जमा करने की व्यवस्था, बच्चों को मिलनेवाले स्काॅलरशिप का लाभ या फिर डीटीएच का रिचार्ज, गैस सब्सिडी आदि जैसी सुविधा उपभोक्ता घर बैठे प्राप्त करेंगे.
इसके को लेकर डाक विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. डाक निरीक्षक ने बताया कि अब तक तीन सब पोस्ट आफिस और एक डाकघर को सीबीएस किया जा चुका है.
इसका लाभ उपभोक्ता उठा रहे हैं. डाक निरीक्षक ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में सभी डाकघरों को सीबीएस करने का लक्ष्य रखा गया है. मौके पर सूर्य कुमार सिंह, घनश्याम नारायण पाठक, गणेश प्रसाद, रामजी राय, ज्योति प्रसाद, मो. कलाम हुसैन, लक्ष्मण ठाकुर, उपेंद्र वर्मा, सुषांत राज, सुरज राज, मो सलीम, दुर्गेष कुमार, आदित्य प्रसाद, कमलेष यादव, सन्नी वर्मा सहित उपस्थित रहे.
सड़क पर उभरे गड्ढों से राहगीरों को हो रही परेशानी
डुमरांव. प्रखंड क्षेत्र की नेनुआ से सम्हार तक जानेवाली सड़क काफी जर्जर हो गयी है. सड़क से जुड़े गांव के लोगों ने बताया कि सड़क करीब ढाई किलोमीटर तक काफी जर्जर हो गयी है.
सड़क जर्जर होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर ग्रामीण गोकुल पाठक, संतोष यादव, अंबरीश पाठक, रमाशंकर, रविरंजन तिवारी, दीपक त्रिवेदी आदि ने बताया कि कई वर्षों से इस सड़क के जर्जर होने के कारण राहगीरों व वाहनचालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर बहुत से जगहों पर गड्ढे उभरने के चलते आवागमन करने के दौरान सैकड़ों ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जबकि उभरे गड्ढे के चलते लोग इस सड़क पर चलने से कतराते हैं. लोगों ने बताया कि इस सड़क से निकलकर लोग मुख्य सड़क पर पहुंच कर बक्सर जिला मुख्यालय तथा डुमरांव अनुमंडल मुख्यालय पहुंचते हैं.