सफल विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
डुमरांव : मंगलवार को प्रखंड कार्यालय स्थित मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत चल रहे कुशल युवा केंद्र में छात्र-छात्राओं के बीच एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता की अध्यक्षता केंद्र संचालक अमित पाठक ने की व संचालन एलएफ कुमारी सुप्रिया राज ने किया. कार्यक्रम में कुल 60 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस दौरान […]
डुमरांव : मंगलवार को प्रखंड कार्यालय स्थित मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत चल रहे कुशल युवा केंद्र में छात्र-छात्राओं के बीच एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता की अध्यक्षता केंद्र संचालक अमित पाठक ने की व संचालन एलएफ कुमारी सुप्रिया राज ने किया. कार्यक्रम में कुल 60 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस दौरान प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को सेंटर इंचार्ज के द्वारा पुरस्कृत किया गया.
वहीं केक काट कर छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के संचालक अमित पाठक ने छात्र-छात्राओं से कहा कि जरूरी नहीं की रोशनी चिरागों से ही हो, शिक्षा से भी घर में रोशनी हो सकती है. आप सभी मेहनत के साथ हर बार सेंटर में अच्छा प्रदर्शन किये हैं. निश्चित रूप से इस परिश्रम का फल आप सभी को मिलेगा.
साथ ही उन्होंने छात्रों से कहा कि शिक्षा के प्रति लगाव रखनेवाले युवाओं को निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए जागरूक करें, ताकि युवा जागरूक होकर एक बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें. कार्यक्रम के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए सेंटर एलएफ विकास कुमार, अनु कुमारी, देवेंद्र कुमार, मधु कुमारी ने कहा कि अशिक्षित को शिक्षा दो, अज्ञानी को ज्ञान, शिक्षा से ही बन सकता है अपना भारत देश महान.
इस तरह की बातों को हमेशा छात्रों को ध्यान रखते हुए शिक्षा कार्य को पूरा करना चाहिए, ताकि एक बेहतर कल का सपना पूरा हो सके. मौके पर प्रीति, सुमन, पूजा, पूजा लक्ष्मी, रेणु, पिंकी, प्रतिमा, प्रियांजली, रिशु, निखिल, किस्मत, गुड्डू, अंजलि, रजनी, काजल, शिवानी समेत अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.