डुमरांव के वार्ड नंबर 13 की पार्षद की सदस्यता हुई रद्द
डुमरांव : राज्य निर्वाचन आयोग ने डुमरांव नगर पर्षद के वार्ड संख्या 13 की वार्ड पार्षद गुलफशां बानो की सदस्यता रद्द कर दी है. गत 14 दिसंबर को नप के चेयरमैन ने इस मामले में आयोग के पास परिवाद पत्र दायर किया था. सदस्यता रद्द होने के बाद नप की राजनीति गरमा गयी है. नप […]
डुमरांव : राज्य निर्वाचन आयोग ने डुमरांव नगर पर्षद के वार्ड संख्या 13 की वार्ड पार्षद गुलफशां बानो की सदस्यता रद्द कर दी है. गत 14 दिसंबर को नप के चेयरमैन ने इस मामले में आयोग के पास परिवाद पत्र दायर किया था. सदस्यता रद्द होने के बाद नप की राजनीति गरमा गयी है. नप की चेयरमैन विभा मिश्रा और उपचेयरमैन उषा सिंह के खिलाफ 11 पार्षदों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. चार जुलाई को मत विभाजन की तिथि निर्धारित की गयी है.
मत विभाजन के तीन दिन पहले नगरपालिका अधिनियम 2007 के प्रावधानों का पालन नहीं करने और लगातार तीन बैठकों में अनुपस्थित रहने के आरोप में वार्ड 13 की पार्षद की सदस्यता रद्द करने की अधिसूचना आयोग के आयुक्त अशोक कुमार चौहान ने जारी कर दिया. यह सूचना नप प्रशासन को भी भेजी गयी है.
सदस्यता रद्द होने के बाद पार्षद अविश्वास प्रस्ताव में मतदान करने से वंचित रहेंगी. ऐसे में मत विभाजन से पहले ही पार्षदों के पक्ष व विपक्ष खेमे में सरगर्मी बढ़ गयी है. हालांकि कई पार्षदों ने पार्षद के खिलाफ चेयरमैन द्वारा परिवाद पत्र भेजे जाने से नाराजगी जताते हुए इसकी कड़ी आलोचना की है.