राजपुर में ठनके से मजदूर की मौत

बक्सर/ राजपुर : थाना क्षेत्र के भलुहां बाजार में सोमवार की शाम हल्की बारिश के दौरान अचानक ठनका गिरने से मजदूर बासुदेव नोनिया पिता स्व. ठाकुर नोनिया 42 वर्ष की मौत हो गयी. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बभनी गांव के रहनेवाले बासुदेव नोनिया मजदूरी करने के लिए भलुहां गांव में किसी किसान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2019 6:21 AM

बक्सर/ राजपुर : थाना क्षेत्र के भलुहां बाजार में सोमवार की शाम हल्की बारिश के दौरान अचानक ठनका गिरने से मजदूर बासुदेव नोनिया पिता स्व. ठाकुर नोनिया 42 वर्ष की मौत हो गयी. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बभनी गांव के रहनेवाले बासुदेव नोनिया मजदूरी करने के लिए भलुहां गांव में किसी किसान के पास गया हुआ था. जहां से देर शाम पांच बजे के लगभग काम बंद होने के बाद अपने घर वापस जा रहा था.

जैसे ही यह अपने अन्य मजदूर साथियों के साथ गांव से बाहर निकला उसी समय अचानक बादल आने के बाद हल्की बारिश होने लगी. कुछ दूर आगे जाते ही अचानक आकाशीय बिजली गिर पड़ी, जिसकी चपेट में आते ही घटनास्थल पर ही इसकी मौत हो गयी. महज कुछ ही दूरी पर इसके अन्य मजदूर साथी भी थे जो बाल-बाल बच गये.
इस बात की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. इसकी सूचना राजपुर थाने को दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया गया. इस संबंध में पूछे जाने पर अंचलाधिकारी अवधेश प्रसाद ने बताया कि प्राकृतिक आपदा योजना के तहत मृतक के परिजन को चार लाख रुपये की सहायता राशि दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version