7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरांव के नगर पर्षद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने गंवायी कुर्सी

डुमरांव : नगर पर्षद के अध्यक्ष विभा मिश्रा और उपाध्यक्ष उषा सिंह ने अपनी कुर्सी गंवा दी है. नप के सभागार में गुरुवार को हुए मत विभाजन के दौरान दोनों बहुमत साबित नहीं कर पाये. अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में अध्यक्ष के खिलाफ 14 मत और उपाध्यक्ष के खिलाफ 15 मत पड़े. मत विभाजन की […]

डुमरांव : नगर पर्षद के अध्यक्ष विभा मिश्रा और उपाध्यक्ष उषा सिंह ने अपनी कुर्सी गंवा दी है. नप के सभागार में गुरुवार को हुए मत विभाजन के दौरान दोनों बहुमत साबित नहीं कर पाये. अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में अध्यक्ष के खिलाफ 14 मत और उपाध्यक्ष के खिलाफ 15 मत पड़े. मत विभाजन की प्रक्रिया करीब चार घंटे तक चली. नप प्रशासन ने सभी पार्षदों को सभागार में 10 से 11:30 बजे तक उपस्थित होने का निर्देश दिया था.

अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले गुट के 15 पार्षद एक साथ 10:55 बजे सदन में उपस्थित हुए, जबकि अध्यक्ष विभा मिश्रा 11:15 में सदन पहुंची. समयावधि खत्म होने तक 8 पार्षद सदन में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा पाये. इसके बाद पार्षदों के बीच पीठासीन पदाधिकारी के रूप में वार्ड 11 के छोटक शर्मा का चुनाव हुआ और सदन की कार्यवाही शुरू हुई. अध्यक्ष के खिलाफ 14 मत और उपाध्यक्ष के खिलाफ 15 मत पड़े. इस तरह अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने अपनी कुर्सी गंवा दी.
एक क्रॉस वोटिंग ने खींची लकीर
अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान एक साथ पहुंचे 15 पार्षदों में एक पार्षद ने अध्यक्ष पर विश्वास जताते हुए अपनी क्रॉस वोटिंग कर दी. परिणाम में अध्यक्ष के खिलाफ 14 मत और उपाध्यक्ष के खिलाफ 15 मत पड़े. ऐसी स्थिति ने 15 पार्षदों की टीम में अविश्वास की लकीर खींच दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें