साहब! प्रेमशीला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बक्सर : साहब! प्रेमशीला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. आत्महत्या के बाद पुलिस के डर से परिजनों के साथ मिलकर उसके शव को गंगा में फेंक दिया. ये बातें गिरफ्तार एक युवक ने औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार से कहा. लेकिन पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. साथ ही उसके निशानदेही पर छापेमारी कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2019 5:08 AM
बक्सर : साहब! प्रेमशीला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. आत्महत्या के बाद पुलिस के डर से परिजनों के साथ मिलकर उसके शव को गंगा में फेंक दिया. ये बातें गिरफ्तार एक युवक ने औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार से कहा. लेकिन पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. साथ ही उसके निशानदेही पर छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार युवक उमरपुर गांव का रहने वाला बुनेला राम बताया जाता है.
गिरफ्तार युवक बुनेला ने बताया कि 28 जून को प्रेमशीला का अपने पति उमेश राम से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद प्रेमशीला ने इसकी सूचना अपने मायके वालों को दी. लेकिन मायके वालों ने उसकी बात नहीं मानी. इसके बाद उसने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर लिया. इसी बीच उमेश की मां ने उसे पंखे से लटका देखा लिया.
वह दौड़े-दौडे बुनेला के पास पहुंची. जहां उसने घर में घुसकर प्रेमशीला को बचाना चाहा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही उसका पति उमेश आ पहुंचा. इसके बाद सभी को लगा कि अब पुलिस गिरफ्तार कर लेंगी तो पुलिस के डर से प्रेमशीला को गांव के गंगा घाट पर ले गये, जहां सभी ने उसके शरीर में तीन बोरी बालू बांधकर बीच गंगा में फेंक दिया. इसके बाद सभी घर चले आये.
इस बीच प्रेमशीला के परिजनों को इसकी सूचना मिल गयी और उसने उमेश राम, उसकी मां, बुनेला राम, सुभाष राम और अमित राम के खिलाफ औद्योगिक थाने में मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके पति उमेश राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकर ने बताया कि बुनेला राम को पड़री मोड़ के समीप बुधवार की रात को गिरफ्तार किया गया.
उसने बताया कि प्रेमशीला ने आत्महत्या की थी. पुलिस के डर से शव को गंगा में फेंक दिया. अभी उससे पूछताछ की जा रही है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
सदन में ये पार्षद रहे उपस्थित
इंद्रासनी देवी वार्ड 1, बृजेश पासवान वार्ड 3, रामाशंकर रांव वार्ड 4, आशा देवी वार्ड 6, अख्तर हुसैन 7, अरविंद शर्मा वार्ड 8, कुसुम कुमारी वार्ड 9, अफसाना खातून वार्ड 10, छोटक शर्मा वार्ड 11, शिवकुमारी देवी वार्ड 14, विभा मिश्रा वार्ड 15, खोदेजा खातून वार्ड 17, मंजू देवी वार्ड 19, भागमनी देवी वार्ड 21, कमला देवी वार्ड 23, प्रमोद राय वार्ड 26.

Next Article

Exit mobile version