पिकअप वाहन से तस्करी के लिए जा रहे मवेशी बरामद
सिमरी : तिलक राय के आदर्श नगर के समीप पुलिस ने गुरुवार की दोपहर करीब 1 बजे तस्करी के लिए जा रही आधा दर्जन मवेशियों को पकड़ा है. इस दौरान मवेशी तस्कर संतोष चौधरी के अलावा दोनों वाहन चालकों की भी गिरफ्तारी हुई थी, लेकिन ओपी पहुंचने के बाद पिकअप चालक पुलिस उपस्थिति में फरार […]
सिमरी : तिलक राय के आदर्श नगर के समीप पुलिस ने गुरुवार की दोपहर करीब 1 बजे तस्करी के लिए जा रही आधा दर्जन मवेशियों को पकड़ा है. इस दौरान मवेशी तस्कर संतोष चौधरी के अलावा दोनों वाहन चालकों की भी गिरफ्तारी हुई थी, लेकिन ओपी पहुंचने के बाद पिकअप चालक पुलिस उपस्थिति में फरार हो गये.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसी गुप्त सूचना मिली थी कि छोटका राजपुर के रास्ते दो पिकअप मवेशी तस्करी के लिए बलिया से गंगा पार करवा कर बंगाल में किसी बूचड़खाने में बेचने के लिए जा रही है.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस पदाधिकारी मोहन सिंह ने तत्काल संबंधित रास्ते पर चौकसी बढ़ा दिया. जैसे ही पिकअप पर लदी मवेशी आदर्श नगर मोबाइल टावर के समीप पहुंची पुलिस ने तस्कर सहित दोनों वाहनों को पकड़ लिया. इसके बाद दोनों वाहनों को ओपी मुख्यालय लाया गया जिसमें 6 पशुएं थीं.
पुलिस पदाधिकारी मोहन सिंह ने बताया कि पशु तस्कर के साथ-साथ दोनों चालकों को भी गिरफ्तार किया गया था. लेकिन ओपी मुख्यालय से दोनों चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये. इस मामले में जब ओपी प्रभारी मनोज कुमार सिंह से संपर्क स्थापित किया गया तो उन्होंने कहा कि पुलिस ने दो पिकअप वाहन, पशु तस्कर के साथ साथ 6 मवेशियों को पकड़ा है.
फरार दोनों वाहन चालकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इधर ग्रामीणों की माने तो क्षेत्र में अवैध रूप से जारी पशु तस्करी के धंधे पर अंकुश लगाने के लिए अनेको बार ओपी पुलिस से गुहार लगायी गयी.
मगर तस्करों के साथ अपने मधुर संबंधों के कारण ये कार्रवाई करने से गुरेज करते रहे. आज भी मामला सेटिंग के शिकार हो चुका था. लेकिन लोगों की उपस्थिति देख पुलिस ने कोई जहमत मोल लेना उचित नहीं समझा. यहां काफी सालों से पशु तस्करी का धंधा स्थानीय पुलिस के संरक्षण के कारण फल फूल रहा है.