स्कूल से गायब पाये गये गुरुजी, होगी कार्रवाई निश्चित

बक्सर : जिला मुख्यालय स्थित दो उच्च विद्यालयों का डीपीओ माध्यमिक शिक्षा प्रदीप कुमार निरीक्षण किये. निरीक्षण में एमपी उच्च विद्यालय के दो शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये, जिन पर विभागीय स्तर से कारणपृच्छा जारी किया जायेगा. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि एमपी उच्च विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2019 1:32 AM

बक्सर : जिला मुख्यालय स्थित दो उच्च विद्यालयों का डीपीओ माध्यमिक शिक्षा प्रदीप कुमार निरीक्षण किये. निरीक्षण में एमपी उच्च विद्यालय के दो शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये, जिन पर विभागीय स्तर से कारणपृच्छा जारी किया जायेगा. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

ज्ञात हो कि एमपी उच्च विद्यालय इंटर की परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. अवैध वसूली को लेकर छात्राओं ने हंगामा खड़ा कर दिया था, जिससे कई दिनों तक एमपी उच्च विद्यालय शिक्षा स्थली की जगह रणक्षेत्र में तब्दील रहा. वहीं सोमवार को डीपीओ आरएमएसए प्रदीप कुमार ने औचक निरीक्षण किया.

निरीक्षण में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के साथ शिक्षकों की उपस्थिति का जायजा लिया. जिसमें बिना किसी सूचना के दो शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. जांच के क्रम में जल्द से जल्द स्मार्ट क्लास शुरू करने का भी निर्देश प्रधानाध्यापक विजय मिश्रा को दिये. स्मार्ट क्लासेज के लिए भेजी गयी निर्धारित राशि से सामान की खरीदारी करने को कहा गया.

इसके साथ ही नगर में स्थित एसएस गर्ल्स उच्च विद्यालय का निरीक्षण किये. जहां भवन संबंधित छात्राओं की समस्या है. इस समस्या की समाधान को लेकर विभागीय स्तर पर पहल की जायेगी. जिले में विभागीय स्तर पर 8 जुलाई से ही स्मार्ट क्लासेज शुरू करने की तिथि निर्धारित किया गया था, लेकिन अभी योजना की शुरुआत नहीं हो सकी है.

डीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने को लेकर सरकार द्वारा शुरू किये गये उन्नयन योजना की तहत स्मार्ट क्लासेज शुरू कराना है. इस योजना की तैयारी को लेकर स्कूलों में निरीक्षण किया गया. विद्यालयों में जल्द स्मार्ट क्लासेज शुरू करने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिये गये. वहीं इस क्रम में एमपी उच्च विद्यालय में दो शिक्षक बिना किसी सूचना के स्कूल से गायब पाये गये, जिनसे कारण पृच्छा जारी किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version