बक्सर : दानापुर-पंडित दीनदयाल रेलखंड के कारीसाथ स्टेशन पर रविवार की देर शाम अप रेलमार्ग पर बैरकपुर झांसी एक्सप्रेस का हॉज पाइप अचानक टूट गया. हॉज पाइप टूटने से करीब दो घंटे तक अप लाइन का परिचालन बाधित रहा. आरा से पैसेंजर ट्रेन से हॉज पाइप मांगकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया.
Advertisement
बैरकपुर-झांसी एक्सप्रेस का हौज पाइप टूटा, दो घंटे परिचालन ठप
बक्सर : दानापुर-पंडित दीनदयाल रेलखंड के कारीसाथ स्टेशन पर रविवार की देर शाम अप रेलमार्ग पर बैरकपुर झांसी एक्सप्रेस का हॉज पाइप अचानक टूट गया. हॉज पाइप टूटने से करीब दो घंटे तक अप लाइन का परिचालन बाधित रहा. आरा से पैसेंजर ट्रेन से हॉज पाइप मांगकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. […]
घटना रविवार की शाम करीब 8 बजे की बतायी जाती है. बताया जाता है कि बैरकपुर से चलकर झांसी को जाने वाली अप बैरकपुर झांसी ट्रेन जैसे ही कारीसाथ स्टेशन से आगे बढ़ी तभी अचानक उसका हॉज पाइप टूट गया. हॉज पाइप टूटने के साथ ड्राइवर गाड़ी को रोक दिया.
काफी देर तक ड्राइवर हॉज पाइप ठीक करने की कोशिश की, लेकिन ठीक नहीं हुआ. इसके बाद ड्राइवर ने इसकी सूचना कंट्रोल को दिया. सूचना मिलते ही कंट्रोल में आरा स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन से हॉज पाइप भेजा. ड्राइवर ने हॉज पाइप लगाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया.
वहीं ट्रेन के हॉज पाइप टूटने से कई ट्रेनों को जहां-तहां खड़ा करना पड़ा, जिसमें मगध एक्सप्रेस को आरा गरीब रथ को बिहटा रोका गया. ये दोनों ट्रेनें बक्सर लेट पहुंचीं. बक्सर स्टेशन मास्टर रंजन कुमार ने बताया कि कारीसाथ में ट्रेन के हॉज पाइप टूटने से परिचालन ठप था. ट्रेन को ठीक करने के बाद परिचालन को सुचारु रूप से चालू कर दिया गया.
मजिस्ट्रेट चेकिंग में 65 धराये: बक्सर. दानापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड के बक्सर स्टेशन पर रेलवे के द्वारा मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान चलाया गया, जहां बिना टिकट, महिला बोगी समेत कई मामलों में 65 लोगों को पकड़ा गया. सभी लोगों से करीब 49 हजार रुपया जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ दिया गया.
आरपीएफ इंस्पेक्टर महेंद्र प्रसाद ने बताया कि मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान 65 लोगों को बक्सर स्टेशन पर पकड़ा गया. सभी लोगों से 49 हजार रुपया जुर्माना के तौर पर वसूला गया. इसके बाद सभी लोगों को छोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement